राशिफल: 4 अगस्त -मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह और कन्या राशि-यहां पढ़ें
नई दिल्ली। हिंदू धर्म में राशिफल और ज्योतिष विद्या को काफी महत्व दिया गया है। ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन किया गया है। राशिफल का आंकलन ग्रह-नक्षत्रों के अनुसार कर सकते हैं। आज 4 अगस्त दिन रविवार है। हिंदू धर्म में रविवार के दिन भगवान सूर्य देव की पूजा आराधना का विशेष महत्व है। इस खबर में हम आपको मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह और कन्या राशि के लोगों के राशिफल के बारे में बताएंगे।
मेष राशि: मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। आज का दिन नौकरी करने वालों के लिए शुभ जाने है। धर्म कर्म के काम में आज आपकी रुचि बढ़ेगी। आज आपको अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा। कारोबार से जुड़े लोगों को सफलता मिलेगी। किसी काम में बहुत समय पहले से आ रहीं परेशानियां दूर होंगी। जमीन के क्रय-विक्रय की योजना बना सकते हैं। निवेश करना आपके लिए फलदायक रहेगा। किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए अपने विश्वासपात्र से ही बातचीत कर करें। परिजन आपके शुभ कार्यों में आपका साथ देंगे।
वृषभ राशि: वृषभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा। कोई भी काम शुरू करने से पहले माता-पिता का आशीर्वाद अवश्य लें। कारोबार में आ रही दिक्कत घर के किसी सदस्य की सहायता से दूर हो जाएगी। नौकरी पेशा लोगों को जरूरी काम के सिलसिले में यात्रा पर जाने का योग बनेगा। कार्यालय में किसी नजदीकी के प्रभाव से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा। राजनीति में बहुत लाभ होगा। जब तक काम पूरा ना हो किसी को भी उसके बारे में ना बताएं। कोई पुराना मित्र सहयोगी सिद्ध होगा।
मिथुन राशि: मिथुन राशि के जातकों के लिए आज का दिन लाभदायक रहेगा। आपके सभी रुके हुए काम पूरे होंगे। आज पूरा दिन आप तनाव मुक्त रहेंगे। जीवनसाथी को रोजगार की प्राप्ति होगी। किसी महत्वपूर्ण कार्य के पूरा होने से आर्थिक लाभ होगा। कारोबार में बड़ी डील पूरी होने की संभावना है। यदि मन में कोई दुविधा है तो घर के बड़ों से सलाह ले।
कर्क राशि: कर्क राशि के जातकों के लिए आज का दिन ठीक-ठाक रहेगा। कार्यक्षेत्र में विशेष सहयोगियों की सहायता मिलेगी। कार्यालय में किसी से भी वाद-विवाद ना करें। संपत्ति संबंधी मामले में किसी पर भी सोच समझकर विश्वास करें। परिजनों के साथ व्यर्थ में तर्क-वितर्क ना करें। समाज में मान-सम्मान की प्राप्ति होगी । कारोबार के संबंध में किसी यात्रा पर जा सकते हैं।
सिंह राशि: सिंह राशि के जातकों के लिए आज का दिन नकारात्मक रहेगा। आज आपको किसी कार्य में हानि होने की संभावना है। किसी करीबी के कारण आपके कार्य में बाधा आ सकती है। व्यापार में नए काम शुरू करने के लिए यह समय उचित नहीं है। किसी बात पर परिजन आपसे नाराज हो सकते हैं। भाई बहनों का पूरा सहयोग मिलेगा।
कन्या राशि: कन्या राशि के जातकों के लिए आज का दिन महत्त्वपूर्ण रहने वाला है। आपके विरोधी आज आपसे परास्त होंगे। काम को पूरा करने के लिए यात्रा तय करनी पड़ सकती है। राजनीति से जुड़ा कोई व्यक्ति सहायक सिद्ध होगा। कार्यालय में दिए गए कार्य को समय से पूरा करें, कोई लापरवाही ना बरतें। अपने विचारों पर नियंत्रण रखें। बरसों से कचहरी के अटका काम आज बनने के संकेत हैं।