नई दिल्ली। हिंदू धर्म में राशिफल और ज्योतिष विद्या को काफी महत्व दिया गया है। ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन किया गया है। राशिफल का आंकलन ग्रह-नक्षत्रों के अनुसार कर सकते हैं। आज 4 अगस्त दिन रविवार है। हिंदू धर्म में रविवार के दिन भगवान सूर्य देव की पूजा आराधना का विशेष महत्व है। इस खबर में हम आपको तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि के लोगों के राशिफल के बारे में बताएंगे।
तुला राशि: तुला राशि के जातकों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। कोई अधूरा काम अब जाकर पूरा होने की सम्भावना है। नौकरी पेशा लोगों को उच्च अधिकारियों से सराहना प्राप्त होगी। कारोबार में किया गया कोई नया काम लाभदायक होगा। राजनीति से जुड़े लोगों को कोई बहुत महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल सकती है। व्यापार में आय के नए स्रोत खुलेंगे। कोई पुराना मित्र उपयोगी सिद्ध होगा।
वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज का दिन उत्साह से परिपूर्ण रहेगा। कार्यरत लोगों को आज कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल सकती है, जिसे निभाने में वे पूर्णतः सफल होंगे। राजनीति में अकस्मात किसी काम के होने से सराहना मिलेगी। कारोबार के क्षेत्र में कार्यरत व्यक्तियों को निवेश सोच समझकर करना चाहिए। आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।
धनु राशि: धनु राशि के जातकों के लिए दिन आज का दिन तनाव ग्रस्त रहेगा। किसी भी प्रकार के वाद-विवाद में उलझने से बचने का प्रयास करें। नौकरी पेशा लोगों को बिना बताए उसके पद से हटाया जा सकता है। राजनीति से जुड़ी कोई बात बोलने से पहले दो बार अवश्य विचार कर लें। परिजनों की तरफ से किसी कारण चिंता रहेगी। व्यापारी आज किसी भी तरह का उधार किसी को ना दें।
मकर राशि: मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन लाभदायक रहेगा। कार्यक्षेत्र में उच्च पद पर आसीन अधिकारी से सराहना प्राप्त होगी। कारोबार में आज सोच से अधिक धन लाभ होने की सम्भावना है। बहुराष्ट्रीय कंपनी में काम कर रहे व्यक्ति को सफलता मिलेगी। अपने विचारों को सकारात्मक रखें। घर में कोई धर्म काज सम्पन्न होगा।
कुंभ राशि: कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन ठीक-ठाक रहेगा, व्यापार में आय से ज्यादा व्यय होगा। कार्यक्षेत्र में रोज से ज्यादा व्यस्त रहेंगे। किसी से भी अकारण विवाद ना करें, अन्यथा विवाद लड़ाई-झगड़े में बदल सकती है। किसी काम के पूरे ना होने से मानसिक तनाव से ग्रस्त हो सकते हैं। यात्रा के दौरान किसी से मित्रता हो सकती है, जो आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगी।
मीन राशि: मीन राशि के लोगों आज का दिन व्यस्तता से भरा रहेगा। बहुत कठिन परिश्रम के बाद ही आपके काम पूरे हो सकेंगे। कार्यक्षेत्र में कोई अभिन्न मित्र सहायक सिद्ध होगा। व्यापार के सिलसिले में किसी दूसरे राज्य यात्रा करनी पड़ सकती है। राजनीति में बहुत पुराना काम आज जाकर सफल होगा। स्वास्थ्य को लेकर थोडा तनाव रह सकता है, लेकिन आपकी तबीयत जल्द ही ठीक हो जाएगी।