#राजनीति
November 12, 2025
सुक्खू सरकार यहां मनाने जा रही 3 साल का जश्न- जनता के सामने रखा जाएगा रिपोर्ट कार्ड
कांगड़ा और बिलासपुर में मनाई थी पहली व दूसरी वर्षगांठ
शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार के कार्यकाल के तीन साल पूरे होने जा रहे हैं। 11 दिसंबर को इस मौके पर सरकार बड़ा जश्न मनाने की तैयारी में है। CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंगलवार को सचिवालय में सभी विभागीय सचिवों की बैठक बुलाई, जिसमें विभागों से तीन साल की उपलब्धियों का ब्यौरा मांगा गया है।
सरकार इन उपलब्धियों को जनता के समक्ष पेश करेगी, ताकि सत्ता के तीन साल के कामकाज की रिपोर्ट कार्ड लोगों के बीच रखी जा सके। सीएम सुक्खू ने बैठक में अफसरों को निर्देश दिए हैं कि हर विभाग अपनी योजनाओं, उपलब्धियों और अधूरे कार्यों की अद्यतन रिपोर्ट तैयार करे।
सूत्रों के अनुसार, इस बार सरकार मंडी के पड्डल मैदान में जश्न कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी में है। हालांकि, कार्यक्रम स्थल (venue) को लेकर अंतिम निर्णय अभी नहीं लिया गया है। लेकिन संभावना है कि आज की बैठक में इसे लेकर औपचारिक घोषणा कर दी जाएगी।
इस आयोजन को लेकर डीसी मंडी को भी जल्द दिशा-निर्देश जारी किए जा सकते हैं। इससे पहले, सुक्खू सरकार ने पहला वर्षगांठ कार्यक्रम कांगड़ा में और दूसरा बिलासपुर में मनाया था। अब तीसरे साल का जश्न मंडी में आयोजित करने की योजना है।
मुख्यमंत्री सुक्खू ने बैठक के दौरान अफसरों से कहा है कि जनता के सामने सरकार की उपलब्धियां सटीक और प्रभावी रूप में रखी जाएं। सभी विभागों को 11 दिसंबर तक अपनी रिपोर्ट फाइनल कर सचिवालय को भेजने के निर्देश दिए गए हैं।
बताया जा रहा है कि बैठक के बाद मुख्यमंत्री अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों से भी चर्चा करेंगे और कार्यक्रम की रूपरेखा को अंतिम रूप देंगे।
11 दिसंबर 2022 को ली थी सुक्खू सरकार ने शपथ
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने 11 दिसंबर 2022 को शिमला के रिज मैदान पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की मौजूदगी में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली थी। इस तरह 11 दिसंबर 2025 को सुक्खू सरकार के कार्यकाल के तीन साल पूरे हो रहे हैं।