#राजनीति

July 29, 2025

सुक्खू कैबिनेट की बैठक शुरू : नदी-नालों के पास भवन ना बनाने के फैसले पर लग सकती है मुहर

मानसून सत्र की तारीख पर हो सकती है तय

शेयर करें:

Sukhu Cabinet

शिमला। हिमाचल प्रदेश में पहली बार सरकार द्वारा लगातार चार दिन कैबिनेट बैठक की जा रही है। आज कैबिनेट बैठक का दूसरा दिन है और सचिवालय में बैठक शुरू हो गई है। सुक्खू सरकार द्वारा आज महत्त्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं।

बैठक मेंं क्या होगी चर्चा?

जानकारी के अनुसार, इस बैठक में मंडी जिले में बीती रात आई आपदा में हुए नुकसान, आपदा प्रभावितों के लिए मदद आदि को लेकर अहम चर्चा हो सकती है। बादल फटने से हुए नुकसान को लेकर महत्वपूर्ण फैसले हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार का बड़ा फैसला- सूबे के 100 प्राइमरी-मिडिल स्कूलों पर जड़ा परमानेंट ताला

30 एजेंडों पर होगी चर्चा

वहीं, इस बैठक में 30 एजेंडों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। साथ ही, कुछ अति महत्वपूर्ण एजेंडे बैठक से ठीक पहले लाए जाएंगे। बैठक में ग्रामीण महिलाओं और युवक मंडलों की आय बढ़ाने, राजीव गांधी नव संवर्धन योजना में संशोधन, नकल रोकने के लिए सख्त कानून, आपदा राहत पैकेज, और वन संवर्धन योजना जैसे विषयों पर फैसले लिए जाने की संभावना है।

भर्तियों को मिलेगी मंजूरी

इसके अलावा बैठक में विधानसभा के आगामी मानसून सत्र की तारीख को लेकर भी चर्चा हो सकती है। साथ ही अलग-अलग विभागों में भर्तियों निकालने को लेकर भी मंजूरी मिल सकती है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : घर से स्कूल जाने के लिए निकले थे बच्चे, रास्ते में पलट गई बस; मची चीख-पुकार

नदी-नालों पर नहीं बनाए जाएंगे भवन

आपको बता दें कि कैबिनेट बैठक शुरू होने से पहले CM सुक्खू ने कहा कि भविष्य में कोई भी सरकारी संस्थान के भवन नदी-नालों पर नहीं बनाएं जाएंगे। सभी सरकारी भवन नदी-नालों से नदी-नालों से करीब 150 मीटर दूर बनाए जाएंगे।

 

इन मुद्दों पर भी रहेगा फोकस

सरकार का फोकस आमजन को राहत, रोजगार के अवसर, और पर्यावरण संरक्षण जैसे मुद्दों पर है। महिला व युवक मंडलों की भूमिका को सशक्त बनाने और निजी क्षेत्र की भागीदारी को बढ़ाने की दिशा में यह बैठक अहम मानी जा रही है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख