#विविध

July 29, 2025

सुक्खू सरकार का बड़ा फैसला- सूबे के 100 प्राइमरी-मिडिल स्कूलों पर जड़ा परमानेंट ताला

120 स्कूलों को किया मर्ज, ढाई साल में 1150 स्कूल बंद

शेयर करें:

Himachal Government Schools

शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार ने प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को व्यवहारिक, जरूरत आधारित और अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। सुक्खू सरकार ने प्रदेश के 100 प्राइमरी और मिडिल स्कूलों पर परमानेंट ताला लगा दिया है।

स्कूल पर लगा परामानेंट ताला

इतना ही नहीं 120 स्कूलों को मर्ज भी किया गया है। इसे लेकर शिक्षा विभाग के सचिव राकेश कंवर ने आदेश जारी कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि यह फैसला लंबे समय से चली आ रही मांग और खर्च बनाम परिणाम के असंतुलन को संतुलित करने के उद्देश्य से लिया गया है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : घर से स्कूल जाने के लिए निकले थे बच्चे, रास्ते में पलट गई बस; मची चीख-पुकार

100 मिडिल और प्राइमरी स्कूल बंद 

आपको बता दें कि प्रदेश सरकार ने जीरर एनरोलमेंट वाले 100 प्राइमरी और मिडिल स्कूलों को बंद किया है। इन स्कूलों में-

  • प्राइमरी स्कूल- 72
  • मिडिल स्कूल- 28

120 स्कूलों को किया मर्ज

सुक्खू सरकार द्वारा 120 ऐसे प्राइमरी स्कूलों को साथ लगती पाठशालाओं में मर्ज किया गया है- जिनमें बच्चों की संख्या पांच या उससे कम थी। 

यह भी पढ़ें : हिमाचल आपदा : सैलाब ने छीन ली चार लोगों की जिंदगी, मलबे से ऐसे जिंदा निकले मां-बेटा

ढाई साल में 1150 स्कूल बंद

विदित रहे कि, प्रदेश सरकार इससे पहले भी सरकारी स्कूलों को लेकर कड़े फैसले ले चुकी है। पिछले ढाई साल से अब तक प्रदेश सरकार 1150 स्कूल बंद और मर्ज कर चुकी है। राज्य सरकार का तर्क है कि जिन स्कूलों में छात्रों की संख्या शून्य है या 10 से कम है, उन्हें बंद और मर्ज कर बड़ी इकाइयों में समाहित किया जा रहा है, ताकि संसाधनों का बेहतर उपयोग हो सके और पढ़ाई में गुणवत्ता लाई जा सके। लेकिन इस फैसले की आलोचना भी हो रही है, क्योंकि इससे दूरदराज के गांवों के बच्चों की पहुंच शिक्षा तक सीमित हो सकती है।

परिजनों की क्या प्रतिक्रिया

सरकार को उम्मीद है कि यह पहल न केवल शिक्षण प्रणाली में सुधार लाएगी, बल्कि विद्यार्थियों की समझ, लेखन अभ्यास और परिणामों में भी सकारात्मक परिवर्तन लाएगी। हालांकिए स्कूल बंद करने की नीति और नई प्रणाली को लेकर शिक्षक संगठनों व अभिभावकों के बीच मिश्रित प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : चैन की नींद सो रहा था परिवार, घर में घुसा भारी मलबा- कई लोग दबे

कौन-कौन से स्कूल हुए बंद?

जिन 72 प्राइमरी स्कूलों और 28 मिडिल स्कूलों पर ताला जड़ा गया है उनमें ये स्कूल शामिल हैं-

 

Schools closed

Schools closed

कौनसे स्कूल हुए मर्ज?

जिन 120 स्कूलों को मर्ज किया गया है, उनमें ये स्कूल शामिल हैं-

Schools Merge

Schools Merge

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख