#राजनीति

April 7, 2024

CM सुक्खू के खिलाफ FIR करो: सुधीर शर्मा ने SP और DGP को भेजा लेटर

शेयर करें:

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के सियासी गलियारों में कई मुद्दों काफी गरमाए हुए हैं। कांग्रेस के बागी विधायकों के खिलाफ दिए गए बयान में प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के लिए मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। धर्मशाला से कांग्रेस के बागी और पूर्व विधायक सुधीर शर्मा ने अब सीएम के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।

एफआईआर करने की मांग

सुधीर शर्मा ने एसपी कांगड़ा और पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू को लिखित में शिकायत दी है। उन्होंने क्रिमिनल डेफेमेशन के लिए सीएम सुक्खू के खिलाफ एफआईआर करने की मांग की है।

भेजा था लीगल नोटिस

इससे पहले सुधीर शर्मा ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को 5 करोड़ रुपए की मानहानि का लीगल नोटिस भेजा था। अब आज उन्होंने एसपी को शिकायत देकर सीएम के खिलाफ जल्द केस रजिस्टर करने की मांग की है। सुधीर शर्मा का कहना है कि सीएम के कांग्रेस विधायकों के 15-15 करोड़ में बिकने वाला बयान हास्यास्पद है। वह बौखलाहट में ऐसी बातें कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीएम कह रहे हैं कि उनके पास सबूत है तो वह वो सबूत जनता के सामने पेश करें।

बागी विधायकों ने बेचा ईमान

बता दें कि जिला ऊना के कुटलैहड़ में तीन दिन पहले सीएम सुक्खू ने कांग्रेस के बागी विधायकों पर 15-15 करोड़ रुपए में बिकने के आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा कि बागी विधायकों ने अपना ईमान बेचा है और इसके पास उनका प्रूफ भी है। यह सब जेल की सलाखों के पीछे जाएंगे। यह भी पढ़ें: हिमाचल पुलिस ने मांगी फिरौती! वो भी पूरे 2.50 लाख रुपए- जानें पूरा मामला सीएम ने अपने बयान में कहा था कि जो लोग 14 महीने में ही बिक गए , वह किसी पार्टी भी पार्टी से चुनाव लड़ें। इनकी भ्रष्टाचार से की हुई कमाई जनता की है और जनता में बंटनी चाहिए। जो लोग विधायकी नीलाम करते हैं, ऐसे लोगों को सबक सिखाने का समय आ गया है।
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख