#राजनीति

March 29, 2024

कंगना ने मंडयाली में शुरू किया प्रचार, पहले रोड शो में PM मोदी पर खेला दांव

शेयर करें:

मंडी। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए हिमाचल की बेटी और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने तैयारी शुरू कर दी है। हिमाचल के मंडी संसदीय क्षेत्र से बीजेपी की टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ रही कंगना रनौत ने शुक्रवार को अपने मंडी लोकसभा क्षेत्र में अपना पहला रोड शो किया। अपने इस रोड़ शो में कंगना ने पीएम मोदी की ही तरह वहां की लोकल भाषा में भाषण दिया। यानी कंगना ने मंडयाली में भाषण देकर सबका दिल जीत लिया। कंगना ने एक खुली जीप में सवार होकर रोड शो किया और वहां मौजूद लोगों को मंडयाली बोली में संबोधित किया। इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों की काफी भीड़ उमड़ी।

मंडियाली बोली में क्या बोली कंगना

कंगना रनौत ने मंडियाली बोली में कहा- तू हां एड़ा नी सोचना कि कंगना कोई हिरोइन है, कंगना कोई स्टार है, तुहां एड़ा सोचना अहां री बेटी है, अहां री बहन है।

विरोधियों को देंगी करारा जवाब

रोड शो में कंगना रनौत ने जय श्री राम के नारे लगाए और लोगों से वोट मांगकर केंद्र में फिर से बीजेपी की सरकार बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि मंडी की जनता विरोधियों को करारा जवाब देगी। कंगना ने कहा कि लोगों को गर्व है कि मंडी की बेटी चुनाव लड़ रही है। मेरे साथ.साथ पार्टी के लिए सबसे अहम मुद्दा है विकास। उन्होंने कहा कि पार्टी की लीडरशिप, पीएम मोदी जिस तरह से गाइड करेंगे हम उस डायरेक्शन में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे।

ये मत सोचना कि हिरोइन है कंगना

कंगना ने कहा कि आज पूरा देश देख रहा कि मेरे प्रदेश की जनता मुझे कितना प्यार करती है। कैसे मेरे प्रदेश की जनता ने अपनी बेटी का स्वागत किया। कंगना ने कहा मेरे दादाजी यहां विधायक थे और उन्होंने अपना पूरा जीवन यहां के लोगों की सेवा में लगा दिया। यह भी पढ़ें : अनुराग ठाकुर को रायजदा देंगे टक्कर, कंगणा को प्रतिभा-फाइनल हुए नाम उन्होंने कहा कि अगर मैं जीतकर आई तो आपकी सेवा में कोई कमी नहीं छोड़ूंगी। मंडी के लोग मेरा परिवार हैं। यहां कोई मेरे चाचा, ताऊ हैं तो कोई मेरे भाई-बहन हैं। आप ये मत सोचना कि कंगना कोई स्टार या हिरोइन है। ये सोचना कि कंगना आपकी बेटी है। यह भी पढ़ें: धूमल का राजनीतिक जीवन किया था खत्म, आज राणा उन्हीं का आशीर्वाद…. बता दें कि कंगना रनौत को भाजपा ने हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय क्षेत्र से लोकसभा सीट की टिकट दी है। जिसके चलते वह देशभर में चर्चा का विषय बनी हुई हैं। टिकट मिलने के बाद कंगना ने दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी। वहंी दूसरी तरफ हिमाचल कांग्रेस मंडी में कंगना रनौत को टक्कर देने के लिए प्रतिभा सिंह को मैदान में उतारने वाली है। https://www.facebook.com/news4himalayans/
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख