Sunday, September 8, 2024
spot_img
Homeराजनीतिअनुराग ठाकुर को रायजदा देंगे टक्कर, कंगणा को प्रतिभा-फाइनल हुए नाम

अनुराग ठाकुर को रायजदा देंगे टक्कर, कंगणा को प्रतिभा-फाइनल हुए नाम

चंडीगढ़/शिमला। हिमाचल में राजनीतिक उठापटक के बीच कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों के नाम लगभग फाइनल कर दिए हैं। जिसमें मंडी सीट से प्रतिभा सिंह के नाम पर ही मुहर लगी है। वहीं हमीरपुर संसदीय सीट से बीजेपी प्रत्याशी अनुराग ठाकुर को कांग्रेस ने ऊना से पूर्व विधायक सतपाल रायजादा का नाम फाइनल किया है। कांग्रेस ने चंडीगढ़ में बीते रोज हुई बैठक में प्रतिभा सिंह और सतपाल रायजादा के नामों पर चर्चा की है। इन दोनों सीटों पर लगभग दोनों के ही नाम फाइनल किए जा चुके हैं। हालांकि अभी तक कांग्रेस ने घोषणा नहीं की है।

चंडीगढ़ में दो सीटों पर फाइनल हुए नाम

बता दें कि बुधवार को चंडीगढ़ में कांग्रेस को ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक हुई। इस बैठक में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, मुकेश अग्निहोत्री और कांग्रेस प्रदेश अधक्ष प्रतिभा सिंह भी शामिल रहीं। इस बैठक में हिमाचल की चारों सीटों पर लोकसभा के प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा हुई। बैठक में दो सीटों पर सहमति बना ली गई हैं। हालांकि अंतिम फैसला दिल्ली में सेंट्रल इलेक्शन कमेटी करेगी।

दिल्ली से होगी घोषणा

इस बैठक में मंडी से बीजेपी प्रत्याशी कंगना राणौत के खिलाफ प्रतिभा संह को उतारने पर सहमति बनी है। वहीं हमीरपुर संसदीय सीट से चार बार जीत दर्ज कर चुके बीजेपी प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के खिलाफ कांग्रेस सतपाल सिंह रायजादा को चुनावी मैदान में उतारने जा रही है। हालांकि अभी तक कांगड़ा और शिमला सीट पर किसी भी प्रत्याशी का नाम फाइनल नहीं हुआ है।

कांगड़ा शिमला सीट पर इन नामों पर चर्चा

सूत्रों की मानें तो कांगड़ा और शिमला सीट पर भी कुछ प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा हुई है, लेकिन अंतिम फैंसला दिल्ली में लिया जाएगा। कांगड़ा से कांग्रेस ने आशा कुमारी और संजय चौहान के नाम पर चर्चा की है। वहीं शिमला सीट पर विनोद सुल्तानपुरी, अमित नंदा और दयाल प्यारी का नाम पैनल में रखा है। माना जा रहा है कि कांग्रेस सात अप्रैल को अपने लोकसभा और विधानसभा प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर सकती है।

बीजेपी के बागियों को मिल सकता है टिकट

वहीं चंडीगढ़ में कोआर्डिनेशन कमेटी की बैठक में विधानसभा उपचुनाव को लेकर भी चर्चा की गई है। बैठक में फैसला लिया गया है कि उपचुनाव में छह सीटों कांग्रेस उन्हें ही टिकट देगी, जो जिताउ उम्मीदवार होगा।

यह भी पढ़ें: बागियों के खिलाफ BJP में बगावत: सुजानपुर बनेगा बदलापुर; 2017 के दांव…

यानी वह उम्मीदवार कांग्रेस के अलावा किसी अन्य दल का भी हो सकता है। ऐसे में क्यास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी से बगावत कर रहे डॉ. रामलाल मारकंडे, राकेश कालिया और नालागढ़ में राणा जैसे नेताओं को भी कांग्रेस उपचुनाव में टिकट दे सकती है।

https://www.facebook.com/news4himalayans

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments