#राजनीति
April 3, 2025
सांसद बनने के 11 माह बाद कंगना को याद आई मंडी की दिशा, विक्रमादित्य बोले- मैडम के पास टाइम नहीं
अनुराग ठाकुर को बनाया विशेष आमंत्रित सदस्य
शेयर करें:
मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद बनने के 11 महीने बाद अब जाकर कंगना रनौत को जिले की दिशा कमेटी की याद आई है। डीसी मंडी ने 26 मार्च 2025 को कमेटी के गठन की अधिसूचना जारी की है। हिमाचल प्रदेश के पीडब्लूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने इस पर तंज कसते हुए कहा है कि बतौर सांसद कंगना अपनी जिम्मेदारियां निभा नहीं रही हैं। उनके पास दिशा की बैठक लेने का भी समय नहीं है।
दिशा की वह कमेटी है, जिसके जरिए संसद सदस्य केंद्र सरकार से और सांसद निधि में मिले फंड से हो रहे जिले के विकास की समीक्षा करते हैं। इसीलिए हर सांसद चुनाव जीतने के बाद प्राथमिकता के आधार पर दिशा कमेटी का गठन करता है।
इसी कमेटी के माध्यम से अफसरों को जरूरी निर्देश दिए जाते हैं। जिले का सांसद दिशा कमेटी का अध्यक्ष होता है और वही जिले के विधायकों, जन प्रतिनिधियों और सदस्यों को नामित करता है। डीसी मंडी की अधिसूचना में भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर को कमेटी में विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है।
डीसी की अधिसूचना के बाद कमेटी का गठन तो हो गया, लेकिन इसकी अहम बैठक कब होगी, यह पता नहीं है। इसके लिए तारीख का निर्धारण भी सांसद ही करते हैं। कमेटी की बैठक के बाद ही पता चलेगा कि बतौर सांसद कंगना ने अपने संसदीय क्षेत्र के लिए क्या किया है।
हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सांसद बनने के बाद कंगना रनौत दो बार ही मंडी आई हैं। इनमें से एक बार तो वे अपना कैफे खोलने आई थीं। उन्होंने कहा कि कंगना के पास एक सांसद होने के नाते अपनी जिम्मेदारियां निभाने का भी वक्त नहीं है। विक्रमादित्य ने बोले कि एक सांसद को सबसे पहली प्राथमिकता अपने संसदीय क्षेत्र के विकास और आम लोगों की समस्याओं को दूर करने में देना चाहिए।