#राजनीति

April 3, 2025

हिमाचल: भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर से खड़गे ने मांगा इस्तीफा, बोले- आरोप साबित करें

वक्फ संपत्तियों में भ्रष्टाचार का लगाया था आरोप

शेयर करें:

himachal news

शिमला। लोकसभा में कांग्रेस नेताओं पर वक्फ संपत्ति में गड़बड़ी करने के भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर के आरोप को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को बेबुनियाद बताया है। उन्होंने अनुराग ठाकुर को चुनौती देते हुए कहा कि भाजपा सांसद या तो आरोप साबित करें या इस्तीफा दें।

आरोप साबित हुए तो मैं दूंगा इस्तीफा

खड़गे ने राज्यसभा में कहा कि, अगर आरोप साबित हो जाएं तो मैं इस्तीफा दे दूंगा। भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने बुधवार को लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पर बहस में भाग लेते हुए कांग्रेस के नेताओं पर वक्फ संपत्तियों में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे।

यह भी पढ़ें : 5 अप्रैल को शिमला लौटते ही कैबिनेट की बैठक लेंगे CM सुक्खू, इन अहम फैसलों की उम्मीद

उन्होंने अपने भाषण में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम भी लिया था। इस पर कांग्रेस सांसदों के ऐतराज जताने के बाद अनुराग ठाकुर ने अपना बयान वापस ले लिया था।

बयान वापस लेने से बात खत्म नहीं होगी

राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अगर अनुराग ठाकुर के आरोप साबित होते हैं तो मैं इस्तीफा दे दूंगा। उन्हांने कहा कि बयान वापस लेने से बात खत्म नहीं होती, क्योंकि इस आरोप से उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा है। खड़गे के इस बयान के बाद विपक्षी सांसद सदन से वॉकआउट कर गए।

नुकसान तो हो चुका है

खड़गे ने कहा कि सोशल मीडिया पर अनुराग ठाकुर का बयान वायरल हुआ। उन्होंने मांग की कि इस मुद्दे पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अनुराग ठाकुर दोनों को माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मेरा 60 साल का राजनीतिक जीवन एक खुली किताब की तरह है। अनुराग ठाकुर ने निराधार आरोप लगाए और फिर बयान वापस लिया, लकिन इससे क्या।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : कहीं विमल नेगी पर HPPCL के बड़े घोटाले को दबाने का प्रेशर तो नहीं था? ACS को मिले सबूत

नुकसान तो हो चुका है। बयान वापस लेने के बाद भी अनुराग ठाकुर का बयान मीडिया और सोशल मीडिया पर छाया रहा। मैं सदन के नेता से माफी मांगने की उम्मीद करता हूं। सत्तारूढ़ पार्टी कम से कम इतना तो कर ही सकती है और उसे यह करना भी चाहिए।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख