#राजनीति
August 23, 2025
सांसद अनुराग ठाकुर के निशाने पर हिमाचल सरकार, बोले- प्रदेश को आर्थिक संकट में धकेला
कर्ज़ के दलदल से निकालने की योजना नहीं
शेयर करें:
हमीरपुर। सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश की मौजूदा कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सत्ता संभालने के बाद से कांग्रेस सरकार लगातार जनविरोधी फैसले ले रही है, जिसके कारण आज हिमाचल गहरे आर्थिक संकट में फंस चुका है।
अनुराग ठाकुर ने आरोप लगाया कि, सरकार की आर्थिक नीतियां पूरी तरह विफल साबित हुई हैं और हालात ऐसे हैं कि प्रदेश का कर्ज़ अब 1 लाख करोड़ रुपए से अधिक पहुंच चुका है।
यह भी पढ़ें : मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शादी को लेकर फेसबुक पेज पर जारी की पोस्ट, जानें क्या दिया खास संदेश
उन्होंने कहा कि हाल ही में सरकार ने 1500 करोड़ रुपए का नया कर्ज़ लेने की अधिसूचना भी जारी कर दी है, जिससे यह साफ हो गया है कि प्रदेश को कर्ज़ के दलदल से निकालने की उनकी कोई ठोस योजना नहीं है।
सांसद ने केंद्र सरकार की ओर से प्रदेश को दी गई मदद का भी ज़िक्र किया। उन्होंने कहा कि बीते वर्षों में जब-जब हिमाचल पर आपदा आई, केंद्र ने हर बार सहयोग का हाथ बढ़ाया।
यह भी पढ़ें : आंखों के सामने पल भर में छिन गई रोजी-रोटी, 30 कमरों का भवन ताश के पत्तों की तरह बिखरा
अनुराग ठाकुर ने बताया कि पिछली आपदा के समय करीब 1300 करोड़ रुपए केंद्र ने प्रदेश को दिए। इसके अलावा 93 हजार नए मकानों की स्वीकृति भी केंद्र से मिली, जबकि इतना बड़ा आवासीय पैकेज हिमाचल को पहले कभी नहीं दिया गया।
उन्होंने आगे कहा कि, हाल ही में केंद्र सरकार ने हिमाचल के लिए 2006 करोड़ रुपए की नई राशि भी मंजूर की है, लेकिन राज्य सरकार अभी तक इसकी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी नहीं कर पाई है। साथ ही पहले आवंटित किए गए फंड का भी समुचित उपयोग नहीं हो पाया है।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि, मोदी सरकार बीते 11 वर्षों से हिमाचल के विकास और आपदाओं के समय सहायता के लिए हर संभव कदम उठाती रही है। जबकि प्रदेश की मौजूदा कांग्रेस सरकार अपने कुप्रबंधन और लापरवाही से देवभूमि को लगातार कर्ज़ की गहराइयों में धकेल रही है।