#राजनीति

July 2, 2025

हिमाचल में मानसून का कहर: करोड़ों का हुआ है नुकसान- केंद्र ने की कितनी मदद, जानें

जेपी नड्डा ने केंद्र और मदद का दिया भरोसा

शेयर करें:

himachal news

बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश में इन दिनों लगातार हो रही भारी बारिश और भूस्खलनों ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। इस बीच, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा आज अपने गृह जिला बिलासपुर पहुंचे और प्रदेश में आई इस आपदा को लेकर गहरी चिंता जताई। उन्होंने स्पष्ट किया कि केंद्र सरकार प्रदेश के साथ खड़ी है और हरसंभव सहायता प्रदान कर रही है।

केंद्र सरकार ने दी 3146 करोड़ रुपये की सहायता

बतौर रिपोर्टर्स, जेपी नड्डा ने कहा कि भारत सरकार पहले ही राज्य को आपदा प्रबंधन के लिए 3146 करोड़ रुपये की राशि प्रदान कर चुकी है। इसमें 1736 करोड़ रुपये एसडीआरएफ के तहत, 339 करोड़ रुपये डिजास्टर फंड में, 171 करोड़ रुपये एनडीआरएफ से और जून 2025 तक पुनर्निर्माण एवं राहत कार्यों के लिए 2006 करोड़ रुपये शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : एक साथ परिवार की चार पीढ़ियों को निगल गई बाढ़- 1 महिला की देह बरामद-बाकी लापता

उन्होंने कहा कि यह केंद्र की संवेदनशीलता और तत्परता का प्रतीक है कि हिमाचल को हर स्तर पर समर्थन दिया जा रहा है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि राज्य सरकार की जिम्मेदारी है कि इन फंड्स का सही समय पर और पारदर्शिता से उपयोग किया जाए ताकि प्रभावित लोगों को जल्द से जल्द राहत मिल सके।

मंडी में सबसे ज्यादा तबाही

हिमाचल प्रदेश आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 32 घंटों में राज्य में 16 जगह बादल फटने और 3 फ्लैश फ्लड की घटनाएं सामने आई हैं। मंडी जिला इस आपदा से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है, जहां 10 लोगों की जान चली गई, 5 लोग घायल हुए, और 34 लोग अब भी लापता हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : कीचड़ पर फिसली HRTC बस, ढलान में पलटी- 18 यात्री थे सवार, अंदर ही फंस गए सभी

राहत व बचाव कार्य तेजी से चल रहा है। रेस्क्यू टीमों ने मंडी में 316, हमीरपुर में 51 और चंबा में 3 लोगों को सुरक्षित निकाला है। वहीं, 30 से अधिक मवेशियों की मौत, 24 मकानों के क्षतिग्रस्त होने, 12 गौशालाएं टूटने, एक हाइड्रो प्रोजेक्ट और एक पुल के टूटने की पुष्टि हुई है। कई सड़कें और रास्ते भी अवरुद्ध हैं, जिनमें NH-305 प्रमुख है।

हिमाचल की स्थिति पर नजर रखे हुए हैं पीएम मोदी

जेपी नड्डा ने अंत में दोहराया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं हिमाचल की स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और सभी स्तरों पर केंद्र सरकार का सहयोग जारी रहेगा, ताकि इस संकट की घड़ी में प्रदेशवासियों को हर संभव राहत मिल सके।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख