#राजनीति

May 10, 2024

सतपाल रायजादा सहित आज 9 ने भरा नामांकन, राजेंद्र और रणजीत ने भी भरा पर्चा

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश में लोकसभा की चार सीटों के साथ साथ छह विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव होने हैं। प्रदेश में सातवें व आखिरी चरण में पहली जून को मतदान होगा। जिसके लिए सात मई से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आज यानी शुक्रवार को हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल सिंह रायजादा ने अपना नामांकन भरा। सतपाल सिंह रायजादा भाजपा के प्रत्याशी और चार बार के सांसद अनुराग ठाकुर के खिलाफ चुनावी दंगल में उतरे हैं। सतपाल सिंह रायजादा के नामांकन के दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और अन्य कांग्रेस नेता भी मौजूद रहे।

चौथे दिनकुल नौ नामांकन दर्ज

आज नामांकन के चौथे दिन 9 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन दाखिल किए हैं। जिसमें से दो ने कवरिंग कैंडीडेट के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। यह भी पढ़ें : हिमाचल कांग्रेस की उम्मीदवार: पास में है 20,000 कैश, पूरी संपत्ति कितनी- जानें सतपाल सिंह रायजादा की पत्नी ने अंजना देवी ने भी पार्टी के कवरिंग कैंडीडेट के रूप में पर्चा भरा। इसी के साथ भारतीय जवान किसान पार्टी के प्रत्याशी के रूप में कुलवंत सिंह ने भी हमीरपुर सीट से ही अपना परचा भर दिया है।

रणजीत और राजेंद्र राणा ने भी भरा पर्चा

इसी तरह से आज सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी कैप्टन रणजीत सिंह तथा भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र राणा ने भी पर्चा भर दिया। यह भी पढ़ें: विक्रमादित्य सिंह ने दिखाया मंडी में दम: भरा नामांकन, बोले- 4 जून को.. राजेंद्र राणा ने अपनी पत्नी अनीता कुमारी से भी अपने कवरिंग कैंडीडेट के रूप में पर्चा भरवा दिया है। राजेंद्र राणा के नामांकन भरने के दौरान उनके साथ पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भी मौजूद रहे।

दो निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी भरा पर्चा

वहीं, दो निर्दलीय प्रत्याशियों में अनिल राणा और राजेश कुमार ने भी आज अपने पर्चे भर दिए। इसके आलावा आज बड़सर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी इंद्र दत्त लखनपाल ने ही नामांकन पत्र दाखिल किया है। यह भी पढ़ें: लाहौल में होगा त्रिकोणीय मुकाबला, मार्कंडेय के उतरने का किसे मिलेगा फायदा बता दें कि हिमाचल में पहली जून को चार लोकसभा सीटों और छह विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव होने वाले हैं। इन चुनावों के लिए कांग्रेस और भाजपा के अलावा कई निर्दलीय उम्मीदवार भी अपना नामांकन भर रहे हैं।

पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख