#राजनीति

August 13, 2025

कंगना रणौत ने जया बच्चन को बताया लड़ाकू मुर्गी, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

लोग जया बच्चन के नखरे और बकवास बर्दाश्त करते हैं- कंगना रनौत

शेयर करें:

Kangana Ranaut

शिमला। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से सांसद कंगना रनौत एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं। कंगना रनौत की एक इंस्टाग्राम पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है- जिसमें उन्होंने दिग्गज बॉलीबुड अभिनेता अमिताभ बच्चन की पत्नी व सांसद जया बच्चन पर टिप्पणी की है।

कंगना रनौत की पोस्ट वायरल

कंगना रनौत की ये पोस्ट वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ कंगना के व्यवहार का विरोध कर रहे हैं- जबकि, कुछ कंगना की पोस्ट पढ़ने के बाद खूब ठहाके लगा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल कांग्रेस का अध्यक्ष चुनने से पहले शिमला पहुंची प्रियंका, नेताओं की बढ़ी धुकधुकी- जानें

जया बच्चन को बताया लड़ाकू मुर्गा

कंगना ने इंस्टग्राम पर स्टोरी शेयर करता हुए लिखा-

सबसे बिगड़ैल और विशेषाधिकार प्राप्त महिला। लोग जया बच्चन के नखरे और बकवास सिर्फ इसलिए बर्दाश्त करते हैं क्योंकि वे अमिताभ बच्चन जी की पत्नी हैं। सपा की टोपी उनके ऊपर मुर्गे की कलगी जैसी दिखती है और वे खुद को लाल टोपी लगाकर किसी लड़ाकू मुर्गे की तरह लगती है, कितने अपमान व शर्म की बात है।

 

Kangana Ranaut

यह भी पढ़ें : हिमाचल का जवान देश के लिए शहीद- आज पैतृक गांव पहुंचेगी देह, परिवार का रो-रोकर बुरा हाल

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, बीते मंगलवार को सोशल मीडिया पर जया बच्चन की एक वीडियो वायरल हुई थी। इस वीडियो में जया बच्चन एक आदमी को धक्का देती हुई नजर आ रही हैं- जो कि उनके साथ सेल्फी लेने के इरादे से आया था। मगर जया बच्चन इस बात पर भड़क गई और खरी-खोटी सुनाते हुए उस आदमी को धक्का मार दिया।

 

इस घटनाक्रम को लेकर लोग तरह-तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं। वहीं, अब इसी वीडियो को लेकर कंगना रनौत ने टिप्पणी की है। कंगना की ये पोस्ट और जया बच्चन की वीडियो इंस्टाग्राम पर तेजी से फैल रही है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख