#राजनीति

April 13, 2024

'छोटा पप्पू' बोलना पड़ा कंगना को भारी: चुनाव आयोग को देना पड़ेगा जवाब!

शेयर करें:

मंडी। हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी बनाई गईं बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत टिकट पाने के बाद से चर्चा का केंद्र बिंदु बनी हुई हैं। एक तरफ जहां कंगना रनौत को अपने विरोधियों की तरफ से लगातर दागे जा रहे सियासी बयानों का सामना करना पड़ा रहा है। वहीं, कंगना भी अपने विरोधियों को मुंहतोड़ जवाब देने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं।

चुनाव आयोग के पास कांग्रेस ने दी शिकायत

मगर अब कंगना की तरफ से की जा रही जवाबी बयानबाजी खुद कंगना के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकती है। दरअसल, सुक्खू सरकार में लोक निर्माण विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे मंत्री विक्रमादित्य सिंह के खिलाफ बयानबाजी करना कंगना रनौत को भारी पड़ सकता है। सामने आई जानकारी के अनुसार कांग्रेस के कंगना द्वारा विक्रमादित्य सिंह के खिलाफ की गई बयानबाजी को लेकर चुनाव आयोग के पास शिकायत दर्ज कराई गई है। यही भी पढ़ें: कंगना बोली: विक्रमादित्य प्यारा भाई, जल्द फुला लेता है मुंह; राजा बाबू दिया नाम

24 घंटे में दो जिलों के DC से मांगी रिपोर्ट

ऐसे में अब माना जा रहा है कि चुनाव आयोग कि तरफ से उनके 'छोटा पप्पू' वाले बयान को लेकर कंगना से जवाब मांगा जा सकता है। बतौर रिपोर्ट्स, कांग्रेस की तरफ से शिकायत मिलने के बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कुल्लू और मंडी जिले के DC से इस विषय को लेकर 24 घंटों के अन्दर रिपोर्ट सबमिट करने को कहा है।

कंगना के बयान पर विक्रमादित्य ने दिया था जवाब

आपकी बता दें कि बीते 11 अप्रैल को मनाली में आयोजित जनसभा के दौरान कंगना रनौत ने खुले मंच से विक्रमादित्य सिंह का नाम लिए बिना कहा कि जैसे दिल्ली में एक बड़ा पप्पू बैठा हुआ है। ठीक उसी तरह हिमाचल में भी एक छोटा पप्पू मौजूद है। वहीं, कंगना के इस बयान के बाद विक्रमादित्य सिंह ने पलटवार करते हुए कंगना रनौत जिस भाषा का प्रयोग कर रही है वह हिमाचल की संस्कृति नहीं है। आज से पहले कभी देवभूमि में इस तरह की शब्दावली का प्रयोग नहीं हुआ है। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि भगवान राम उन्हें जल्द सदबुद्धि दें।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख