Sunday, September 15, 2024
spot_img
Homeराजनीतिकंगना बोली: विक्रमादित्य प्यारा भाई, जल्द फुला लेता है मुंह; राजा बाबू...

कंगना बोली: विक्रमादित्य प्यारा भाई, जल्द फुला लेता है मुंह; राजा बाबू दिया नाम

मनाली। हिमाचल में मंडी सीट की बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत और कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह के बीच पिछले कुछ दिनों से जुबानी जंग जारी है। दो दिन पहले ही कंगना ने राहुल गांधी को बड़ा पप्पु तो विक्रमादित्य सिंह को छोटा पप्पू कहा था। जिसका विक्रमादित्य सिंह ने भी उसका करारा जवाब दिया। इसी बीच कंगना ने आज विक्रमादित्य सिंह को प्यारा भाई बताया और कहा कि वह छोटी छोटी बातों पर नाराज हो जाते हैं।

मुंह फुला कर बैठ जाता है मेरा प्यारा भाई

कंगना ने कहा कि गौमांस पर विक्रमादित्य सिंह को मैंने कल अपना चरित्र बताया था। विक्रमादित्य सिंह मुझसे नाराज रहते हैं और इसी के चलते हमने उन्हें अब राजा बेटा, राजा बाबू का नाम दिया है। कंगना ने कहा कि मैंने विक्रम को छोटा पप्पू क्या बोला, वह तो नाराज हो गए और मुंह फुला कर बैठ गए। कंगना ने कहा कि विक्रमादित्य सिंह तो उनका प्यारा भाई है।

सीधी बात का उल्टा देता है जवाब

भाई का संबोधन करते हुए कंगना ने कहा कि विक्रम भैया जब मैं आपसे काम की बात करती हूं तो आप उल्टी बात करते हैं। आपसे सीधी बात करने पर भी आप उल्टी ही बातें करते हैं। उन्होंने कहा कि आप छोटी छोटी बातों पर नाराज होना बंद कर दें और प्रदेश के विकास की बात करें। इस दौरान कंगना ने सुक्खू सरकार पर भी जमकर हमला बोला।

बेटियों पर अभद्र टिप्पणी करने से कांग्रेस की जब्त होगी जमानत

कंगना ने सुक्खू सरकार और विक्रमादित्य सिंह पर हमला करते हुए कहा कि अगर बेटियों के बारे में अभद्र बात की तो कांग्रेस की जमानत जब्त हो जाएगी।

यह भी पढ़ें : कंगना के ‘छोटे पप्पू’ पर विक्रमादित्य का जवाब: भगवान राम सदबुद्धि दें..

वहीं कांग्रेस की गारंटियों पर कंगना ने कहा कि कांग्रेस सरकार अब तक अपनी गारंटियां पूरी नहीं कर पाई। कंगना ने साफ तौर पर कहा कि देश में अगर कोई गारंटी है तो वह सिर्फ मोदी की गारंटी है।

आज कार्तिक स्वामी के मंदिर में टेका माथा

बता दें कि कंगना रनौत पूरे जोर शोर से अपने चुनाव प्रचार में जुटी हुई है। आज कंगना सफेद रंग के फूल वाले कुल्लवी पट्टू में नजर आईं। कंगना ने मनाली के सिमसा में कार्तिक स्वामी के मंदिर में पूजा-अर्चना की और कहा कि उनकी भी इच्छा है कि वह दक्षिण भारत की तर्ज पर यहां एक भव्य मंदिर बनाया जाए। उन्होंने कहा कि मनाली के लोगों के गिले शिकवें हैं तो कुछ लोग उन्हें भ्रमित करते हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments