#राजनीति

May 24, 2025

SP के आरोपों से गरमाई सियासत, जयराम ठाकुर बोले- 'पा*प का घड़ा भर गया'

जयराम ठाकुर ने अपनी पोस्ट में लिखा पाप का घड़ा भर गया  है

शेयर करें:

Jai ram thakur

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के एसपी संजीव गांधी द्वारा विमल नेगी मामले में डीजीपी पर लगाए गए गंभीर आरोपों के बाद प्रदेश की राजनीति में उबाल आ गया है। भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने अपने सोशल मीडिया पेज पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, पाप का घड़ा भर गया है जिससे पूरे मामले ने नया मोड़ ले लिया है।

जयराम ठाकुर के आरोपों को मिला बल

जय राम ठाकुर लंबे समय से विमल नेगी मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे। उनका कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच केवल केंद्रीय एजेंसी ही कर सकती है, क्योंकि राज्य की जांच एजेंसियों की कार्यप्रणाली और निष्पक्षता पर लगातार सवाल उठते रहे हैं। 

जयराम ठाकुर के सवाल

जयराम ठाकुर ने कहा कि विमल नेगी की संदिग्ध मृत्यु के मामले में हम पहले दिन से कह रहे थे कि प्रदेश सरकार तथ्यों से छेड़छाड़ करेगी, सबूतों को नष्ट करेगी। अब जो तथ्य सामने आ रहे हैं उससे हमारा अंदेशा सही साबित हुआ। हिमाचल के इतिहास में ऐसी चीजें कभी नहीं हुई। विमल नेगी के शव के साथ मिलने वाली पेनड्राइव को रिकॉर्ड डॉक्यूमेंट्स में क्यों शामिल नहीं किया गया? उसे फॉर्मेट करके फॉरेंसिक साइंस लैब को क्यों दिया गया? इसके पीछे कौन से लोग हैं और किसे बचा रहे हैं?

 

यह भी पढ़ें : SP गांधी का आरोप, विमल नेगी मामले में DGP ने कोर्ट में पेश किया झूठा शपथ पत्र,प्रभावित की जांच

 
डीजीपी की रिपोर्ट कह रही है कि एसपी शिमला दो बार बुलाने के बाद भी नहीं आए। जांच में  सहयोग नहीं किया। साथ ही यह भी कहा कि एसपी शिमला अनावश्यक रूप से जांच में दखल दे रहे हैं। जांच को प्रभावित कर रहे हैं। कुल मिलाकर इस सबका एक ही मतलब है कि सरकार इस पूरे मामले को दबाना चाहती है। जिसके चलते ही सरकार सीबीआई जांच करवाने से भाग रही है। 
 
जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री से मेरा आग्रह है कि सत्य बाहर लाने के लिए, भ्रष्टाचार उजागर करने के लिए और सरकार में जनता का विश्वास बनाए रखने के लिए विमल नेगी एवं उनके परिवार के न्याय दिलाने के लिए सीबीआई जांच के आदेश करें।

 

यह भी पढ़ें : SP गांधी के आरोपों पर भाजपा MLA सुधीर ने किया पलटवार, कहा- हर गांधी 'महात्मा' नहीं होता

एसपी ने डीजीपी पर लगाए गंभीर आरोप

गांधी ने पुलिस महानिदेशक डॉ. अतुल वर्मा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि विमल नेगी मामले की जांच में बाधा पहुंचाई गई और मामले को दबाने की कोशिश की गई। इन खुलासों के बाद जय राम ठाकुर ने कहा कि यह स्पष्ट हो गया है कि राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन में कुछ लोग सच्चाई को दबाना चाहते हैं, लेकिन अब सच्चाई को रोका नहीं जा सकता।

 

यह भी पढ़ें : SP गांधी का एक और धमाका: MLA सुधीर शर्मा थे राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग के मास्टर माइंड

 

राजीव बिंदल ने भी घेरी सुक्खू सरकार

इस सारे प्रकरण पर अब विपक्ष को भी बैठे बैठाए एक मुद्दा मिल गया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने भी पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। बिंदल ने सरकार और पुलिस के अंतर्द्वंद का मामला उठते हुए कहा हिमाचल प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था के लिए पूरी तरह से हिमाचल प्रदेश की वर्तमान कांग्रेस सरकार जिम्मेवार है। यह बात एसपी शिमला द्वारा की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस से पूरी तरह से साबित होती है।

 

यह भी पढ़ें : SP गांधी ने पूर्व DGP कुंडू की भी खोली पोल: बोले-होटल में LPG धमाके को RDX से जोड़ने का किया प्रयास


बिंदल ने कहा कि एसपी शिमला ने डीजीपी पर अनेक प्रकार के प्रश्न खड़े किए। अन्य अधिकारियों के ऊपर जैसे चीफ सेक्रेटरी, पूर्व डीजीपी सहित अन्य कई अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बिंदल ने कहा कि हिमाचल की जनता परेशान है, जनता जानना चाहती है कि ये सरकार में हो क्या रहा है। चिट्टा माफिया सर चढ़कर के बोल रहा है जिसका खुलासा पुलिस के अधिकारी ने किया है। एसपी आरोप लगा रहे हैं कि सर्वोच्च पुलिस अधिकारी के कार्यालय के अंदर इस प्रकार के लोग हैं जो नशे को बढ़ावा दे रहे है। 

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख