#विविध
August 29, 2025
मणिमहेश यात्रा में फंसे श्रद्धालुओं का फूटा गुस्सा, थाने को घेर किया जोरदार प्रदर्शन
श्रद्धालुओं का कहना था कि सरकार और प्रशासन हर साल बड़े-बड़े दावे करते हैं
शेयर करें:
चंबा। हिमाचल के चंबा जिला में चल रही पवित्र मणिमहेश यात्रा इस बार श्रद्धालुओं की नाराजगी का कारण भी बन गई। मंगलवार को सैकड़ों यात्री भरमौर पुलिस स्टेशन के बाहर इकट्ठे हुए और यात्रा प्रबंधन की लापरवाही के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।
श्रद्धालुओं का कहना था कि सरकार और प्रशासन हर साल बड़े-बड़े दावे करते हैं, लेकिन हकीकत में यात्रा मार्ग पर बुनियादी सुविधाओं का अभाव साफ झलकता है। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि यात्रा मार्ग पर न तो पर्याप्त चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हैं और न ही आराम करने व ठहरने की उचित व्यवस्था की गई है।
कई स्थानों पर पीने का पानी और शौचालय जैसी सामान्य सुविधाएं भी नदारद हैं। यात्रियों ने कहा कि हजारों की संख्या में लोग भगवान शिव के दर्शनों के लिए पहुंचते हैं, लेकिन प्रशासन इस भीड़ को संभालने के लिए कोई ठोस इंतजाम नहीं कर पाया।
यात्रियों ने यह भी शिकायत की कि खाने-पीने की व्यवस्था बेहद खराब है। कई जगह लंगर तो लगे हैं, लेकिन भीड़ अधिक होने से हर किसी को समय पर भोजन नहीं मिल पा रहा। वहीं, रात को ठहरने के लिए टेंट और शेड की पर्याप्त व्यवस्था न होने से श्रद्धालुओं को खुले में रुकना पड़ रहा है।
प्रदर्शन कर रहे श्रद्धालुओं ने साफ कहा कि यदि मणिमहेश जैसी संवेदनशील और आस्था से जुड़ी यात्रा में भी अव्यवस्थाएं दूर नहीं होंगी, तो भविष्य में और बड़े स्तर पर विरोध दर्ज कराया जाएगा।
भरमौर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत करने की कोशिश की। अधिकारियों ने भरोसा दिया कि श्रद्धालुओं की शिकायतों को गंभीरता से लिया जाएगा और जहां-जहां कमी है, वहां सुधार करने की कोशिश तुरंत शुरू की जाएगी।