#राजनीति

December 2, 2025

हिमाचल कांग्रेस में भी जेपी नड्डा के करीबी ! बैठक में हुआ बवाल, पार्टी से निकाला जाए..

भड़कते हुए मीटिंग से बाहर निकले कांग्रेस नेता

शेयर करें:

Himachal Congress

बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में आज कांग्रेस पार्टी की बैठक में जमकर बवाल हुआ और हैरानी की बात तो ये है कि ये बवाल भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष - जगत प्रकाश नड्डा के नाम पर हुआ। पूर्व में बिलासपुर सदर सीट से विधायक रहे, नेता बंबर ठाकुर ने बैठक के दौरान आरोप लगाया कि उनकी पार्टी के ही कई सारे लोग जेपी नड्डा के तनख्वाही यानी कि साथी हैं।

जेपी नड्डा से तनख्वाह लेते हैं कांग्रेस नेता ? 

बंबर ठाकुर ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि वे अपने ही लोगों के भीतराघात की वजह से चुनाव हार गए थे और कुछ लोगों ने जानबूझकर चुनाव के दौरान सक्रिय होकर काम नहीं किया था। मगर बंबर ठाकुर का ये बयान ही इस पूरे बवाल की वजह बन गया, जब युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रहे आशीष ठाकुर इसपर भड़क उठे।

यह भी पढ़ें: जयराम ने पूछा- कितनों को दी ठुंजा साल वाली पक्की नौकरी ? सरकार बोली- अभी आंकड़ा नहीं..

सामने आकर करें बात- आशीष ठाकुर

गुस्साए आशीष ठाकुर बोले कि- बार-बार आरोप लगाया जाता है लेकिन कोई सामने से आकर बात नहीं करता, कोई  सामने से आकर बात करे। कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश महासचिव विकास ठाकुर के हस्तक्षेप के बाद शांति कायम हुई। हालांकि आशीष गुस्से में मीटिंग से बाहर निकल गए।

एक और नेता ने भी लगाए गंभीर आरोप 

इसी दौरान कांग्रेस के पूर्व विधायक और मंत्री रहे रामलाल ठाकुर ने भी उनकी हार को लेकर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा- नैना देवी में वे 182 मतों से हारे थे। रात को 8 बजे 1409 वोट लेट आए जो रिजेक्ट किए गए। उन्होंने प्रीजाइडिंग ऑफिसर पर आरोप लगाया जिसे उन्होंने एक केंद्रीय मंत्री का करीबी बताया जिसे बाद में एक्सटेंशन भी दिया गया। 

यह भी पढ़ें: HRTC पर चढ़ा घाटे का पहाड़- सुक्खू सरकार ने बंद किए 435 रूट, ग्रामीणों की चिंता बढ़ी

नए आब्जर्वर के सामने ही हो गया बवाल

गौर रहे कि ये पूरा बवाल आब्जर्वर- जो मध्य प्रदेश की पूर्व विधायक और कांग्रेस महिला नेता हीना लिखीराम थीं, उनके ही सामने हुआ जो अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद तैनात हुईं हैं। जहां इनकी मौजूदगी में समन्वय के साथ काम होना चाहिए था, वहीं उन्हीं के सामने ऐसी फूट देखने को मिली।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख