#राजनीति
August 19, 2025
हिमाचल विस में मानसून सत्र का दूसरा दिन- आज इन मुद्दों पर हुई दोनों पक्षों में तीखी नोक-झोंक
300 यूनिट बिजली फ्री देने पर जल्द विचार होगा
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा में मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है। आज सुबह 11 बजे से सदन की कार्यवाही प्रश्नकाल से शुरू हो गई है। आज भी सदन में आपदा समेत कई मुद्दे को लेकर पक्ष और विपक्ष में तीखी नोक-झोंक जारी है।
दूसरे दिन के प्रश्नकाल में हिमकेयर योजना को लेकर दोनों पक्षों में तीखी नोक-झोंक हुई। इसके अलावा बिजली के यूनिट फ्री देने को लेकर भी पक्ष-विपक्ष में चर्चा हुई। सुक्खू सरकार पर विपक्ष के नेता भड़के हुए नजर आए।
विपक्ष को जवाब देते हुए CM सुक्खू ने कहा कि हिमाचल सरकार की अपील पर 15,000 उपभोक्ताओं ने स्वेच्छा से बिजली सब्सिडी छोड़ी है। सब्सिडी छोड़ने वालों में स्पीकर और विधायक भी शामिल हैं।
CM सुक्खू ने कहा कि कि हिमाचल में अभी 125 यूनिट फ्री बिजली दी जा रही है और ये बिजली सब्सिडी अभी आगे भी मिलती रहेगी। उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार बिजली मीटर का भी कोई बिल नहीं ले रही है।
वहीं, BJP विधायक सुधीर शर्मा के 300 यूनिट फ्री बिजली देने वाले सवाल पर जवाब देते हुए CM सुक्खू ने कहा कि जल्द ही 300 यूनिट बिजली फ्री देने पर विचार होगा। उन्होंने कहा कि राज्य में कई BPL परिवार ऐसे भी हैं- जिनके नाम पर 79, 75 और 70 बिजली के मीटर हैं। मगर फिर भी सुक्खू सरकार द्वारा उन लोगों को मीटर पर सब्सिडी दी जा रही है।