#राजनीति
January 26, 2026
हिमाचल : गणतंत्र दिवस पर सियासी बवाल, कुर्सी न मिलने से भड़के BJP विधायकों ने छोड़ा कार्यक्रम
जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के बीच चर्चा का माहौल
शेयर करें:

बिलासपुर। गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय और गरिमामय अवसर पर हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में आयोजित जिला स्तरीय समारोह उस समय सियासी विवाद में घिर गया, जब बैठने की व्यवस्था को लेकर भाजपा विधायकों ने नाराजगी जताते हुए कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया। जहां समारोह शुरू होने के कुछ ही देर बाद भाजपा के तीनों विधायक कार्यक्रम स्थल से बाहर निकल गए, जिससे मौके पर राजनीतिक हलचल मच गई।
बतौर रिपोर्टर्स, विधायकों को वीआईपी या मंच के समीप उचित स्थान नहीं दिया गया, जिसे उन्होंने प्रोटोकॉल का उल्लंघन बताया।
कार्यक्रम के प्रारंभिक क्षणों में विधायक रणधीर शर्मा, त्रिलोक जमवाल व जीत राम कटवाल तीनों विधायकों ने स्थिति का अवलोकन किया, लेकिन संतोषजनक व्यवस्था न होने पर उन्होंने समारोह में रुकना उचित नहीं समझा और वहां से चले गए।
इस घटनाक्रम के बाद समारोह में मौजूद अन्य जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के बीच भी चर्चा का माहौल रहा। हालांकि कार्यक्रम अपने तय समय और स्वरूप में जारी रहा।
प्रशासनिक स्तर पर अभी तक इस पूरे मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि जिला प्रशासन व्यवस्था को लेकर अपना पक्ष स्पष्ट कर सकता है। इस पूरे प्रकरण ने गणतंत्र दिवस जैसे सम्मानजनक आयोजन में व्यवस्थाओं, प्रोटोकॉल और समन्वय पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।