#राजनीति

October 22, 2025

हिमाचल में पंचायत चुनाव टलेगा या नहीं: होगा कन्फर्म - मगर इस डेट को.. 

कैबिनेट बैठक की तारीख बदली

शेयर करें:

Possibility of postponing Himachal Pradesh Panchayat elections as the cabinet meeting chaired by Chief Minister Sukhvinder Singh Sukhu is rescheduled

शिमला। हिमाचल प्रदेश में पंचायती राज के चुनावों को टालने को लेकर छिड़ी बहस के बीच नई अपडेट सामने आ रही है। बतौर रिपोर्ट्स, पहले जहां कल यानी 23 अक्टूबर को होने वाली कैबिनेट बैठक में इस बात का फैसला लिया जाना था कि पंचायत चुनाव कराए जाएंगे या नहीं। मगर अब इस महत्वपूर्ण बैठक को री-शेड्यूल कर दिया गया है। 

 

क्या है कैबिनेट की नई डेट 

 

तो मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में होने वाली इस कैबिनेट बैठक की डेट को बदलकर अब 23 अक्टूबर की जगह 25 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा। 

 

क्यों टाले जा सकते हैं पंचायत चुनाव ? 


गौर रहे कि हिमाचल में अभी पंचायती चुनावों को लेकर आरक्षण का रोस्टर भी नहीं जारी हुआ है। इस सब के बीच अलग-अलग जिलों के DC ने उनके इलाकों सड़क सुविधा पूरी तरह से बहाल ना हो पाने का हवाला देकर पंचायत चुनाव को कुछ दिन आगे बढ़ाने की डिमांड की है। 

 

यह भी पढ़ें: हिमाचल में फिर बदला मौसम का मिज़ाज, ऊंचे इलाकों में बर्फबारी और बारिश से बढ़ी ठंड

 

ऐसे में सरकार की तरफ से इसे टालने का निर्णय लिया गया है। हालांकि, मुख्यमंत्री अपने कई बयानों में ये बात साफ़ कर चुके हैं कि प्रदेश में पंचायती राज के चुनाव समय पर ही कराए जाएंगे। इसलिए अब 25 अक्टूबर को होने वाली कैबिनेट बैठक में ही इस विषय पर फाइनल फैसला लिया जाएगा। वहीं, इस बैठक के दौरान नगर निगम शिमला के मेयर व डिप्टी मेयर का कार्यकाल बढ़ाने को लेकर रोस्टर से जुड़ा प्रस्ताव भी पेश किया जा सकता है। 

 

राज्य निर्वाचन आयुक्त खुद चौंके हुए हैं 


वहीं, बताया ये भी जा रहा है कि राज्य निर्वाचन आयुक्त खुद प्रदेश सरकार के इस फैसले को लेकर हैरान पड़े हैं। राज्य निर्वाचन आयुक्त का तर्क ये है कि जब प्रदेश के सभी बच्चे स्कूलों में वापस लौट गए हैं, उनकी पढ़ाई का पुराना क्रम फिर से सुचारू हो गया है। तो फिर पंचायती चुनावों के लिए वोटिंग कराने में दिक्कत कहां से ही आएगी।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख