#राजनीति
June 12, 2025
जयराम बोले- सुक्खू सरकार में खुलेआम स्वास्थ्य लूट, गर्भवती और अजन्मे बच्चे तक से की जा रही वसूली
बोले- केंद्र की फ्री योजनाओं का लाभ नहीं दे रही राज्य सरकार
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल के पूर्व CM और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने एक बार फिर सुक्खू सरकार पर हमला बोला है। स्वास्थ्य असुविधा का हवाला देते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की सरकार जनता से बुनियादी सुविधाएं खीनने का काम कर रही है।
जयराम ठाकुर ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि केंद्र सरकार की दर्जनों स्वास्थ्य योजनाओं के बावजूद सुक्खू सरकार गर्भवती महिलाओं, नवजातों और यहां तक कि अजन्मे बच्चों तक से पैसे वसूल रही है। सुक्खू सरकार पर हमला करते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि जनता को केंद्र के द्वारा लागू की गई सुविधाओं तक का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
जयराम ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने नेशनल हेल्थ मिशन, फ्री ड्रग पॉलिसी और फ्री डायग्नोस्टिक इनिशिएटिव जैसी योजनाएं शुरू की हैं, ताकि देशभर में गरीबों को मुफ्त इलाज और जांच की सुविधा मिल सके। लेकिन हिमाचल में इन योजनाओं को या तो लागू ही नहीं किया गया है या जानबूझकर ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है।
उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार गर्भवती महिलाओं को मुफ्त अल्ट्रासाउंड और जरूरी जांच तक नहीं दे रही। ये स्वास्थ्य योजनाएं जननी–शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के तहत मुफ्त हैं, लेकिन यहां उनसे भी पैसे वसूले जा रहे हैं।
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने तंज कसते हुए कहा कि व्यवस्था परिवर्तन का नारा देकर आई सुक्खू सरकार ने सबसे पहले माताओं और बच्चों की सुरक्षा में कटौती कर दी। अस्पतालों में दवाएं नहीं हैं, जांच की सुविधाएं खत्म हो गई हैं और ग्रामीण क्षेत्रों में हालात और बदतर हैं।