#विविध

June 12, 2025

IPS इल्मा अफरोज की बढ़ सकती है मुश्किलें- कांग्रेस विधायक ने लगाए थे जासूसी के आरोप, जानें पूरी खबर

अब विशेषाधिकार समिति करेगी जांच

शेयर करें:

 ips ilman afroz

सोलन। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस विधायक रामकुमार द्वारा आईपीएस अधिकारी इल्मा अफरोज के खिलाफ लगाए गए आरोपों को लेकर मामला अब विधानसभा की विशेषाधिकार हनन समिति के पास पहुंच गया है। विधानसभा सचिवालय ने यह कदम गृह विभाग से जवाब मिलने के बाद उठाया है। अब इस संवेदनशील मामले की विधिवत जांच समिति स्तर पर होगी।

क्या है आरोप?

विधायक रामकुमार ने तत्कालीन बद्दी की एसपी रहीं इल्मा अफरोज पर जासूसी जैसे गंभीर आरोप लगाए थे। उनका कहना था कि एक जनप्रतिनिधि की निगरानी करना विधानसभा विशेषाधिकार का उल्लंघन है। इस संबंध में उन्होंने विधानसभा सचिवालय को औपचारिक शिकायत भेजी थी।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में लगातार बढ़ रहा तापमान : हीटवेव से लोग परेशान, कब मिलेगी गर्मी से राहत- जानें ताजा अपडेट

गृह विभाग और पुलिस मुख्यालय के बीच फंसा तकनीकी पेंच

इस मामले की जांच पहले गृह विभाग ने पुलिस मुख्यालय को सौंपी थी। लेकिन पुलिस मुख्यालय ने प्रत्यक्ष रूप से विधानसभा सचिवालय को रिपोर्ट मेल कर दी, जबकि संवैधानिक व्यवस्था के तहत जवाब गृह सचिव के माध्यम से ही स्वीकार किया जा सकता है। इसके बाद गृह विभाग ने दोबारा प्रक्रिया पूरी करते हुए इल्मा अफरोज के जवाब और पुलिस रिपोर्ट को विधानसभा सचिवालय को भेजा।

यह भी पढ़ें : CM सुक्खू के तीखे बोल : बड़े वकील खड़े कर रहा हूं- जो लड़ाई पिछली सरकार ने नहीं लड़ी, हम लड़ेंगे

अब आगे क्या होगा?

विधानसभा सचिवालय ने इस दस्तावेजी प्रक्रिया की पुष्टि के बाद मामला विशेषाधिकार हनन समिति (Privilege Committee) को सौंप दिया है। समिति अब पूरे मामले की सुनवाई कर अगला फैसला लेगी जिसमें अफसर के पक्ष, शिकायतकर्ता विधायक और गृह विभाग के बयान शामिल होंगे।

लाहौल-स्पीति में दे रहीं सेवाएं

इल्मा अफरोज एक चर्चित और तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी हैं, जो लाहौल-स्पीति की वर्तमान एसपी हैं। इससे पहले वह बद्दी जैसे औद्योगिक और संवेदनशील क्षेत्र की एसपी रह चुकी हैं। सामाजिक और प्रशासनिक कार्यों के लिए उन्हें कई बार सराहना भी मिली है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख