#राजनीति
August 2, 2025
CM सुक्खू ने पूरी की विधायक पत्नी की मांग, 19 करोड़ किए मंजूर- जानिए कहां होंगे खर्च
पेयजल योजना के लिए जल शक्ति विभाग को जारी होंगे 19 करोड़
शेयर करें:
कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पत्नी के द्वार किए अनुरोध को सुन लिया है। सरकार ने तेजी दिखाते हुए देहरा से कांग्रेस विधायक और सीएम की पत्नी कमलेश ठाकुर की मांग को पूरा किया है।
बता दें कि सुक्खू सरकार द्वारा सेंट्रल यूनिवर्सिटी देहरा परिसर की पेयजल आपूर्ति के लिए 19 करोड़ रुपये की राशि को मंजूरी दे दी है। इस राशि को जल शक्ति विभाग को जारी करने के लिए वित्त विभाग को निर्देश भी दे दिए गए हैं।
देहरा से कांग्रेस विधायक कमलेश ठाकुर और सेंट्रल यूनिवर्सिटी प्रशासन ने मुख्यमंत्री से इस महत्वपूर्ण आवश्यकता को लेकर अनुरोध किया था। इसके जवाब में सरकार ने तेज़ी दिखाते हुए बजट मंजूरी प्रदान की।
जल शक्ति विभाग अब ब्यास नदी पर एक नई उठाऊ पेयजल योजना बनाएगा, जो विशेष रूप से सीयू देहरा परिसर की जल आवश्यकताओं को पूरा करेगी। योजना का टेंडर प्रोसेस जल्द पूरा किया जाएगा।
सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद इस योजना को 9 महीने के भीतर पूरा करने का लक्ष्य है। इससे यूनिवर्सिटी परिसर में नियमित और शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित होगी।