#राजनीति

July 11, 2024

हमें मिलने के लिए किसी को भी आधार कार्ड की आवश्यकता नहीं - मंत्री विक्रमादित्य सिंह

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल में लोकसभा चुनाव के दौरान मंडी सीट के दोनों युवा प्रत्याशियों कंगना रनौत और विक्रमादित्य सिंह के बीच जमकर जुबानी जंग हुई थी। कई मौकों पर दोनों प्रत्याशियों ने मंच से व अपने निजी सोशल मीडिया अकाउंट से एक दूसरे के खिलाफ काफी कुछ कहा था। हालांकि चुनाव के बाद सोशल मीडिया पर दोनों की जंग खत्म हो गई थी। मगर बीते रोज दिल्ली से लौटी कंगना रनौत के एक बयान पर विक्रमादित्य सिंह ने उन्हें एक बार फिर घेर लिया है। उन्होंने नाम लिए बिना ही अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कंगना पर तंज कसा है।

कंगना बोली मुझसे मिलने के लिए साथ लाएं आधार कार्ड

बता दें कि मंडी संसदीय क्षेत्र से सांसद बनी कंगना रनौत चुनाव परिणाम के बाद से दिल्ली में थी। बीते कल यानि बुधवार को ही कंगना वापस मंडी लौटी हैं। उन्होंने बस स्टैंड के समीप पंचायत भवन में सांसद संवाद केंद्र के शुभारंभ के बाद कहा था कि, उनसे मिलने से पहले लोगों को अपना आधार कार्ड साथ लाना होगा। यह भी पढें: हिमाचल के रिटायर्ड सूबेदार का बेटा जितेंद्र बना भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट साथ ही अपनी समस्या लिखित रूप में देनी होगी। हालांकि कंगना ने संवाद केंद्र का हैल्पलाइन नंबर जारी भी जारी किया और कहा कि आधार कार्ड दिखाने के पीछे का कारण है कि उन्हें पता चल सके कि उनसे मिलने वाला व्यक्ति मंडी संसदीय क्षेत्र का है।

विक्रमादित्य सिंह ने की यह पोस्ट

उधर, प्रदेश सरकार में लोक निर्माण विभाग के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कंगना का नाम लिए बिना उनके इस बयान पर तंज कसा है। उन्होंने अपनी फ़ेसबुक पर एक पोस्ट साझा की है। यह भी पढें: हंस राज बने मिसाल: BJP विधायक ने किए इतने सारे ऐलान कि मंत्री भी शरमा जाए जिसमें उन्होंने लिखा है कि, "हमें मिलने के लिए किसी को भी 'आधार कार्ड' की आवश्यकता नहीं है, प्रदेश के किसी भी कोने से कोई भी हमें अपने कार्य के लिए मिल सकता है'' [caption id="attachment_9911" align="alignnone" width="300"]Vikramaditya Singh Vikramaditya Singh[/caption]

कंगना बताती हैं खुद को मंडी की बेटी

विदित हो, चुनाव प्रचार के दौरान जहां कंगना अपने आप को मंडी की बेटी बता रही थीं, वहीं विक्रमादित्य सिंह कंगना को अपनी बड़ी बहन से ही संबोधित करते थे। बावजूद इसके दोनों में जुबानी जंग जारी थी। यह भी पढें: उपचुनाव हुए ख़त्म : अब नया कर्ज लेने जा रही है सुक्खू सरकार, जानें कितना बहरहाल, कंगना के द्वारा लोगों को आधार कार्ड के साथ मिलने के लिए कहने पर विक्रमादित्य सिंह ने उस पर चुटकी लेते हुए एक बार फिर से सोशल मीडिया पर जंग छेड़ दी है।

पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख