#राजनीति

July 5, 2025

हिमाचल आपदा : सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग के बाद आज मंडी पहुंचेंगी MP कंगना, लोगों को नहीं कुछ भी उम्मीद

कंगना बोलीं- "हर परिस्थिति में हिमाचल के साथ हूं"

शेयर करें:

Social Media Criticism

मंडी। हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक आपदा के बाद चुप्पी को लेकर आलोचना झेल रहीं मंडी से सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अब खुद हालात का जायज़ा लेने मैदान में उतरने जा रही हैं। कंगना ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जानकारी साझा करते हुए लिखा, “मैं हिमाचल के लिए रवाना हो चुकी हूं। जल्द ही आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करूंगी। आप सभी निश्चिंत रहें, मैं हर परिस्थिति में हिमाचल के साथ खड़ी हूं।”

दिल्ली से रवाना हो चुकी हैं कंगना

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कंगना दिल्ली से रवाना हो चुकी हैं और आज शाम तक उनके सरकाघाट पहुंचने की संभावना है। वहां रात्रि विश्राम के बाद उनके दौरे का विस्तृत कार्यक्रम तय किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में सियासी शतरंज : नड्डा की पूर्व CM धूमल और शांता संग बैठक से मिशन 2027 का आगाज़

माना जा रहा है कि, वे अगले दो-तीन दिनों में मंडी के विभिन्न प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगी। जिनमें धर्मपुर, करसोग और सराज विधानसभा क्षेत्र प्रमुख हैं। इसके अलावा वह कुल्लू भी जा सकती हैं, जहां हाल ही में बादल फटने की चार बड़ी घटनाएं दर्ज की गई थीं।

ट्रोलिंग के बाद एक्टिव हुईं सांसद

 

 

 

पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर कंगना की चुप्पी को लेकर जनता और विपक्षी नेताओं की तीखी आलोचना सामने आ रही थी। लोगों का कहना था कि आपदा के इतने दिन बाद भी मंडी से सांसद होने के बावजूद कंगना ने कोई बयान नहीं दिया। इसी बीच नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के एक बयान ने मामले को और गरमा दिया।

यह भी पढ़ें : मलबे में दफन हुए माता-पिता और दादी, सिर्फ 11 महीने की मासूम निकिता बची जिंदा

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, “जिन्हें चिंता नहीं है, उनके बारे में मैं कुछ नहीं कह सकता।” उधर, बाढ़ प्रभावित कई लोगों का कहना है कि, कंगना यहां आए या ना आए हमें उनसे राहत की कोई उम्मीद नहीं है।

क्या प्रभावितों को मिलेगी राहत ?

इस टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया पर कंगना को लेकर नाराज़गी और तेज़ हो गई। इसके बाद कंगना ने खुद स्पष्ट किया कि वे पहले ही प्रभावित क्षेत्रों में जाने की योजना बना रही थीं, लेकिन जयराम ठाकुर की सलाह पर कुछ दिनों के लिए रुकीं, क्योंकि तब तक सड़कें पूरी तरह खुली नहीं थीं और प्रशासनिक अनुमति भी लंबित थी। बहरहाल, अब देखना होगा कि कंगना का यह दौरा कितनी राहत और भरोसा लेकर आता है, खासकर उन लोगों के लिए जो इस समय सबसे ज्यादा संकट में हैं।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख