#राजनीति

April 24, 2024

कांग्रेस के साथ हुआ मोए-मोए: FB से हटानी पड़ेगी कंगना की फोटो

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को बीजेपी की तरफ से टिकट दिए जाने के बाद से ही मंडी सीट देश की सबसे हॉट सीट बनी हुई है। बीजेपी की तरफ से टिकट मिलने के बाद से जहां कंगना ने खुद को प्रचार अभियान में झोंक रखा है। वहीं, कंगना के विरोधी भी उनपर हमला करने में कोई कसर नहीं बाकी रहने दे रहे हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी एक्शन में आए

मगर कंगना के विरोध में सभी सीमाओं को भूल जाना अब कांग्रेस को ही महंगा पड़ता हुआ नजर आ रहा है। दरअसल, कांग्रेस यूथ क्लब हमीरपुर के फेसबुक (FB) पेज पर कंगना रनौत की एक आपत्तिजनक तस्वीर शेयर की गई थी, जिस पर एक्शन लेते हुए शिमला के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने केंद्रीय चुनाव आयोग को पत्र लिखा है।

अब हटानी पड़ जाएगी तस्वीर

मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया है कि उनकी तरफ से केंद्रीय चुनाव आयोग से इस मामले को फेसबुक से हटाने का आग्रह किया गया है, जिससे कि इस पोस्ट को हटाया जा सके। ऐसे में अब माना जा रहा है कि कांग्रेस यूथ क्लब हमीरपुर के फेसबुक पेज से कंगना की आपत्तिजनक तस्वीर को हटाना पड़ जाएगा।

बीजेपी मीडिया प्रभारी ने की थी शिकायत

आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी करण नंदा की तरफ से कंगना की आपत्तिजनक फोटो पोस्ट किए जाने को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पास शिकायत दर्ज करवाई गई थी। करण नंदा ने अपनी शिकायत में बताया था कि कांग्रेस यूथ क्लब हमीरपुर के फेसबुक पेज कंगना के व्यक्तिगत जीवन को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट की गई थी, जो आचार संहिता का सीधा उल्लंघन है। साथ ही चुनाव आयोग की तरफ से जारी किए गए दिशा निर्देशों का भी उल्लंघन है। इस वजह से पोस्ट को हटाया जाए।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख