कांगड़ा। किसी सयाने शख्स ने कहा है कि आदमी अपने जीवन में पहली बार गलत काम मजबूरी में आकर करता है। मगर बाद में वही मजबूरी जरूरत बन जाती है और फिर शौक। आज के दौर में नशे की चपेट में आ रहे युवाओं के साथ भी ऐसा ही कुछ हो रहा है। जो कि अच्छे खासे घर परिवार से होने के बावजूद भी नशा तस्करी जैसा गलत काम करने से परहेज नहीं करते।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: गाड़ी के टायर के नीचे आया 36 वर्षीय युवक, मां-बाप ने खोया बेटा
ताजा मामला हिमाचल प्रदेश से कांगड़ा जिले से सामने आया है, जहां से एक युवक को हेरोइन तस्करी के आरोप में पुलिस ने अरेस्ट किया है। आरोपी युवक की उम्र अभी सिर्फ 24 साल है, लेकिन उसके कारनामे ऐसे हैं कि कोई भी उसकी करतूतों को जानने के बाद उसे मासूम समझने के लिए राजी नहीं है।
दोस्त की शादी का बहाना बनाकर आया था हिमाचल
मूलरूप से चंडीगढ़ का रहने वाला यह युवक हेरोइन की तस्करी करने के लिए अपने घर से हिमाचल आया हुआ था। वहीं, मामले की छानबीन में इस बात का भी पता चला है कि उसने अपने घर से हिमाचल आने के लिए घरवालों से झूठ कहा था कि वह अपने दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए हिमाचल जा रहा है।
सप्लाई करने से पहले ही पुलिस ने धर दबोचा
मगर हिमाचल पहुंचने के बाद कांगड़ा स्थित जमानाबाद में इससे पहले कि वह ग्राहक को हेरोइन की सप्लाई कर पाता, पुलिस ने उसे दबोच लिया। आरोपी युवक के पास से 9.05 ग्राम हेरोइन मिली है, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। इसके साथ ही पुलिस द्वारा युवक से की गई पूछताछ में कई सारी बातें निकलकर सामने आई हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में एक और महिला तस्कर हुई अरेस्ट: घर से बरामद हुई चिट्टे की खेप
कांगड़ा पुलिस स्टेशन में आरोपी युवक के खिलाफ NDPS एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज हुआ है। मामले की पुष्टि करते हुए कांगड़ा के डीएसपी अंकित शर्मा के द्वारा बताया गया कि युवक को अरेस्ट कर आगामी कार्रवाई अमल में लाइ जा रही है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आगे भी नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस का एक्शन जारी रहेगा।