हमीरपुर/कांगड़ा/सोलन/ हिमाचल प्रदेश में तीन विधानसभा क्षेत्र देहरा, नालागढ़ और हमीरपुर सीट पर आज सुबह सवेरे मतदान शुरू हो गया है। तीनों सीटों पर मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। मतदान प्रक्रिया शाम 6 बजे तक जारी रहेगी। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लग गई है। इन तीन विधानसभा क्षेत्रों में कुल 13 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिनका परिणाम 13 जुलाई को मतगणना के बाद सामने आएगा।
कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश नहीं कर सकेंगी मतदान
सबसे अधिक हॉटसीट मानी जा रही देहरा विधानसभा की सीट पर प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की धर्मपत्नी चुनाव लड़ रही हैं। मगर दिलचस्प बात यह है कि कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश ठाकुर अपने ही मत का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगी।
यह भी पढें: चर्चा में आया विक्रमादित्य सिंह का विभाग: 70 प्रोजेक्ट्स में निकली खामियां
चूंकि उनका वोट विधानसभा क्षेत्र नादौन में है और वह देहरा से चुनाव लड़ रही हैं। वहीं भाजपा प्रत्याशी होशियार सिंह बूथ नंबर-40 पनसाल में मतदान करेंगे।
हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र
विधानसभा क्षेत्र हमीरपुर में मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच में है। हालांकि यहां से कुल तीन प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। जिनमें भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा, कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा और निर्दलीय प्रत्याशी नंद लाल शर्मा शामिल हैं।
यह भी पढें: हिमाचल में परीक्षा देने जा रहे थे चार दोस्त, ट्रक से टकराई कार; तीन स्वर्ग सिधारे
बता दें कि, साल 2017 में आशीष शर्मा बतौर निर्दलीय व डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा कांग्रेस की ओर से चुनाव लड़े थे। वहीं, नरेंद्र ठाकुर भाजपा के प्रत्याशी थे, जिन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र पांच प्रत्याशी
वहीं बात अगर नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र की करें तो यहां कुल पांच प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। जिनमें भाजपा की ओर से केएल ठाकुर, कांग्रेस से हरदीप सिंह बावा, स्वाभिमान पार्टी से किशोरी लाल शर्मा और दो निर्दलीय उम्मीदवार हरप्रीत सिंह और विजय सिंह शामिल हैं।
यह भी पढें: हाईकोर्ट ने बीजेपी के राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन को दिया बड़ा झटका, जानें डिटेल