#राजनीति
August 17, 2025
हिमाचल BJP विधायक दल की बैठक आज- सरकार को घेरने का बनेगा प्लान, इन मुद्दों पर होगी चर्चा
BJP विधायक दल की शिमला में अहम बैठक आज
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश में कल यानी 18 अगस्त से विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने वाला है। इसके मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आज शाम सात बजे शिमला में अपने विधायक दल की बैठक बुलाई है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सभी पार्टी के विधायक (MLA) को बैठक में उपस्थित होने के लिए निर्देश दिए हैं। बैठक का उद्देश्य आगामी सत्र में कांग्रेस सरकार को घेरे जाने की रणनीति तैयार करना है।
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने इस सत्र में सरकार को घेरने के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिन परिवारों के घर प्राकृतिक आपदाओं या अन्य कारणों से टूटे हैं, उन्हें सरकार ने सात लाख रुपये की सहायता देने का वादा किया था।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में छिपे थे तीन पजाबी गैंगस्टर, चिट्टा और बिश्नोई गैंग से जुड़े हैं तार- पुलिस ने किया अरेस्ट
मगरअब तक उन्हें न तो यह राशि मिली है और न ही फौरी राहत प्रदान की गई। इसके अलावा युवाओं की रोजगार समस्याओं, शिक्षा संस्थानों के स्थानांतरण और अन्य विकास मुद्दों को भी विपक्ष सदन में प्रमुखता से उठाएगा।
राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार यह बैठक कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में विरोधी दल की सक्रियता को दर्शाती है और मानसून सत्र में हंगामा और तीखी बहस की संभावना बढ़ा सकती है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल के इस जिला में बाढ़ जैसे हालात: घरों-खेतों में घुसा पानी, आशियाने छोडने को मजबूर हुए लोग
BJP विधायक दल इस सत्र में सरकार की नीतियों और वादों की समीक्षा करने के साथ-साथ जनता से जुड़े मसलों पर जोर देने की तैयारी कर रहा है।
आपदा प्रभावितों के पुनर्वास के लिए सरकार के पास पर्याप्त सरकारी भूमि नहीं है। इस कारण उसने केंद्र से वन भूमि देने की मांग की है। मगर इस दिशा में भी अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। विधानसभा में इस पर भी जोरदार बहस होना तय है।