हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश में 1 जून को लोकसभा चुनाव के साथ उपचुनाव भी होना है। हिमाचल में नामांकन प्रक्रिया भी अपने अंतिम दौर में है। आज केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी अनुराग ठाकुर अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
अभी तक नहीं किया वादा पूरा
अनुराग ठाकुर ने नामांकन से ठीक पहले अपने चुनावी लोकसभा क्षेत्र हमीरपुर के सुल्तानपुर में विजय संकल्प यात्रा का भी आयोजन किया।
यह भी पढ़ें: शिमला सीट के लिए नामांकन आज: दोनों दलों के नेता भरेंगे राजधानी में दम
स दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसा कोई बचा नहीं, जिसे कांग्रेस ने ठगा नहीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 1500 रुपए प्रति महीना देने और 5 लाख नौकरियां देने का वादा अभी तक पूरा नहीं किया है।
दिया पांच लाख पार का नारा
नामांकन से पहले उन्होंने अपनी 5वीं जीत के लिए 5 लाख पार का नारा दिया। उन्होंने दावा किया कि वो कांग्रेस को इस बार 5 लाख मतों के बड़े मार्जन से हराएंगे।
यह भी पढ़ें:
हिमाचल में BJP को हराना कांग्रेस के लिए मुश्किल: लोकसभा में बदल जाता है समीकरण
शनिवार को आयोजित इस यात्रा में हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर, प्रेम कुमार धूमल समेत बीजेपी के कई बड़े चेहरे मौजूद रहे।
तीसरी बार मोदी सरकार- अनुराग ठाकुर
अनुराग ने तीसरी बार मोदी सरकार बनने का दावा करते हुए कहा कि देश में जितना काम पिछले 10 वर्षों में हुआ है, उतना काम कांग्रेस के 60 साल के शासनकाल में भी नहीं हुआ।
बीते 26 साल से जीत रही बीजेपी
बता दें कि अनुराग ठाकुर लगातार चार बार हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से चुनाव जीत चुके हैं। पार्टी हाईकमान ने उन्हें अब पांचवीं बार अपना प्रत्याशी बनाया है। हमीरपुर के बीजेपी का गढ़ माना जाता है। इस सीट पर बीते 26 साल से बीजेपी को ही सफलता मिली है। अनुराग ठाकुर के खिलाफ कांग्रेस ने विनोद सुल्तानपुरी को चुनाव मैदान में उतारा है।