#राजनीति

February 12, 2025

हिमाचल: मंडी SDM पर हमले के बाद आईएएस एसोसिएशन ने भी मांगा पीएसओ

दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की

शेयर करें:

mandi sdm omkant thakur

शिमला। हिमाचल प्रदेश एचएएस एसोसिएशन के बाद अब राज्य के आईएएस एसोसिएशन ने भी मंडी के एसडीएम ओमकांत ठाकुर पर माइनिंग माफिया के हमले की निंदा करते हुए प्रशासन के जमीनी अधिकारियों को पीएसओ, यानी व्यक्तिगत सुरक्षा गार्ड मुहैया कराने की मांग की है। एसोसिएशन ने बुधवार को जारी बयान में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृति न हो।

 

एसोसिएशन ने अपने कर्तव्य का पालन करते हुए अवैध खनन रोकने वाले अधिकारी पर इस तरह से हमले को निंदनीय और चिंताजनक बताया, साथ ही कानून व्यवस्था व अधिकारियों के लिए भी इसे चुनौती करार दिया है। सोमवार को SDM मंडी अवैध खनन रोकने के लिए बिंद्रावणी गए थे। तभी अ‌वैध खनन में लगे हीरालाल ने बहस के बाद SDM पर हमला कर दिया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : बेटे के सही-सलामत घर लौटने की उम्मीद में था परिवार, दो दिन बाद मिली देह

आरोपी 3 दिन के रिमांड पर


पुलिस ने हमलावर को कुछ देर बाद गिरफ्तार कर दिया, जिसे बीते कल ही अदालत ने तीन दिन के रिमांड पर भेज रखा है। इसी तरह पुलिस ने 6 अन्य आरोपियों को भी इस केस में पूछताछ के लिए थाने बुलाया है। इनमें पूर्ण चंद निवासी मडवान मंडी, राजीव निवासी पंजैठी मंडी, जितेन्द्र उर्फ ज्योति निवासी शिल्हाकिप्पड़ मंडी, तनवीर निवासी किशनगंज बिहार, सूरज ऋषिकेष निवासी किशनगंज बिहार और प्रकाश निवासी किशनगंज बिहार शामिल है।

 

एचएएस एसोसिएशन ने भी मांगा पीएसओ 


मंगलवार को हिमाचल प्रदेश एचएएस एसोसिएशन ने भी मंडी की घटना के बाद खुद की जान पर खतरा बताते हुए पीएसओ की सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग सरकार से की थी। एचएएस एसोसिएशन का कहना था कि राज्य के मैदानी अधिकारियों और कर्मचारियों पर बीते दो साल में लगातार हमले हुए हैं। हिमाचल प्रदेश की पूर्ववर्ती सरकारों ने इससे पहले अफसरों पर माइनिंग और वन माफिया के हमलों को देखते हुए उन्हें पीएसओ मुहैया कराने की अधिसूचना जारी की थी।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख