हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनावों की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। सात मई से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया में अब तक विक्रमादित्य सिंह, सतपाल रायजादा, राजीव भारद्वाज व आनंद शर्मा ने अपना नामांकन भर दिया है। इसी कड़ी में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से लगातर पांचवीं बार के लोक सभा संसद प्रत्याशी अनुराग ठाकुर भी सोमवार अपना नामांकन भरेंगे।
यह भी पढ़ें : सतपाल रायजादा सहित आज 9 ने भरा नामांकन, राजेंद्र और रणजीत ने भी भरा पर्चा
अनुराग ठाकुर सुबह के समय कन्या पूजन कर माता पिता और अपनी कुल देवी का आशीर्वाद लिया। अनुराग ठाकुर आज एक रोड शो व रैली करेंगे और जनसमूह को संबोधित करेंगे।
लगातार हासिल कर रहे जीत
विदित रहे, हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से पिछले चार लोकसभा के चुनाव में अनुराग ठाकुर लगातार जीतते आ रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि कांग्रेस को यह किला भेदने के लिए अपनी एड़ी चोटी का जोर लगाना होगा।
यह भी पढ़ें: लाहौल में होगा त्रिकोणीय मुकाबला, मार्कंडेय के उतरने का किसे मिलेगा फायदा
अनुराग ठाकुर केंद्र में अपना मजबूत वर्चस्व रखते हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भरोसेमंद मंत्रियों में से एक माने जाते हैं।
दशकों से हार रही कांग्रेस
हालांकि, हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस ने काफी मंथन के बाद अंतिम पलों में सतपाल रायजादा को चुनावी मैदान में उतारा है।
यह भी पढ़ें: विक्रमादित्य सिंह ने दिखाया मंडी में दम: भरा नामांकन, बोले- 4 जून को..
दशकों से हमीरपुर संसदीय सीट हार रही कांग्रेस ने अपनी इस हार के क्रम को तोड़ने के लिए सतपाल रायजादा को मजबूत माना है।