#राजनीति

May 9, 2024

हिमाचल कांग्रेस की उम्मीदवार: पास में है 20,000 कैश, पूरी संपत्ति कितनी- जानें

शेयर करें:

लाहौल-सपीति। हिमाचल प्रदेश के जिला लाहौल-स्पीति विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतार दिए हैं। लाहौल-स्पीति विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी अनुराधा राणा ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। आयोग को दिए हल्फनामे में उन्होंने अपनी कुल संपत्ति के बारे में बताया है।

नामांकन पत्र किया दाखिल

बता दें कि अनुराधा राणा ने अपना नामांकन पत्र बीते कल केलांग में एसडीएम कार्यालय में दाखिल किया। गौरतलब है कि 52 साल बाद लाहौल-स्पीति से अब दूसरी महिला प्रत्याशी ने नामांकन भरा है।

इतनी संपत्ति की हैं मालकिन

अनुराधा राणा ने आयोग को दिए गए हलफनामे में बताया कि उनके पास 20 हजार रुपए नकद और कुल चल-अचल संपत्ति 2,78,095 रुपए की है। यह भी पढ़ें : सुधीर बनाम जग्गी: उपप्रधान से लेकर MLA के टिकट तक का सफ़र- एक नजर उन्होंने बताया कि SBI में म्यूचुअल फंड 100 रुपए प्रति माह, PNB में 99,563 रुपए की RD, 1,21,032 रुपए की FD, LIC में प्रति साल का 12,000 रुपए का प्रीमियम, एक ग्राम सोने की बाली, जिसकी कीमत 7500 रुपए के करीब है और 10 ग्राम चांदी है, जिसकी कीमत लगभग 10,000 रुपए है।

धर्म, जाति के नाम पर नहीं करेंगे राजनीति

कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अनुराधा राणा ने कहा कि कांग्रेस हाईकमान ने उन पर जो विश्वास जताया है, वह उस पर खरा उतरेंगी। उन्होंने कहा कि हम धर्म, जाति के नाम पर नहीं बल्कि विकास के नाम पर राजनीति करेंगे।

एकजुट हैं सभी कांग्रेस नेता

अनुराधा ने कहा कि अब जल्द ही लाहौल-स्पीति के गांव-गांव में जनसंपर्क अभियान शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यहां कांग्रेस के सभी नेता एकजुट हैं। यह भी पढ़ें : तीन निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे का मामला लटका, हाईकोर्ट ने नहीं सुनाया फैसला कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मेहनत से ही जिले में उन्हें जनता कि इतना प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है।

राजनीति में लंबे समय से हैं सक्रिय

31 वर्षीय अनुराधा राणा जिला लाहौल-स्पीति के गांव रांगचा की रहने वाली हैं। उन्होंने राजनीतिक शास्त्र और अंग्रेजी में एमए की हुई है। अनुराधा राणा इस समय जिला परिषद हैं और सक्रिय राजनीति में लंबे समय से बनी हुई हैं। अब लाहौल विधानसभा की सीट पर इनका मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी रवि ठाकुर से होगा।

पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख