Thursday, October 10, 2024
spot_img
Homeराजनीतिसुधीर बनाम जग्गी: उपप्रधान से लेकर MLA के टिकट तक का सफ़र-...

सुधीर बनाम जग्गी: उपप्रधान से लेकर MLA के टिकट तक का सफ़र- एक नजर

कांगड़ा। काफी लंबे समय तक उलझन में रहने के बाद आखिरकार कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा उपचुनावों के लिए धर्मशाला से अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। पहले टिकट के सिलसिले में कई नामों को लेकर कयास लगाए जा रहे थे लेकिन कांग्रेस पार्टी ने देवेंद्र जग्गी को अपना उम्मीदवार बनाकर सभी को चुप करवा दिया है।

कौन हैं देवेंद्र जग्गी

देवेंद्र जग्गी कांग्रेस के टिकट पर धर्मशाला से नगर निगम के पूर्व में मेयर और कांग्रेस महासचिव भी रह चुके हैं। जग्गी ने मैकेनिकल इंजीनियर की पढ़ाई की है और वो धर्मशाला के वार्ड नंबर 10 (श्याम नगर) में रहते हैं।

राजनीतिक सफर की शुरुआत

देवेंद्र जग्गी ने अपने सियासी सफ़र की शुरुआत सन 2000 में की थी। उस वक्त वो पंचायत उप-प्रधान के रूप में चुने गए थे। इसके बाद उन्होंने ब्लाक कांग्रेस के महासचिव का कार्यभार भी संभाला। इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए वे धर्मशाला के मेयर भी बने थे। वर्तमान समय में जग्गी नगर निगम के पार्षद की भूमिका में हैं।

यह भी पढ़ें : तीन निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे का मामला लटका, हाईकोर्ट ने नहीं सुनाया फैसला

गौर रहे कि, सुधीर शर्मा के कांग्रेस पार्टी को छोड़ देने के बाद से ही कांग्रेस पार्टी धर्मशाला में उप-चुनावों में एक योग्य प्रत्याशी की तलाश कर रही थी जो बीते कल ख़त्म हो गई। यह सब संभव हो पाया है तो ब्लॉक अध्यक्ष हरभजन सिंह चौधरी और देवेंद्र जग्गी, विजय इंद्र कर्ण के द्वारा स्वयं मोर्चा संभालने के कारण। इन्हीं के प्रयासों का नतीजा हैं कि कांग्रेस पार्टी ने देवेंद्र जग्गी को प्रत्याशी बनाया है।

सुधीर शर्मा को देंगे टक्कर जग्गी

देवेंद्र जग्गी को सुधीर शर्मा का सख्त विरोधी माना जाता है। टिकट के लिए पार्टी में कई सारे नाम चर्चा में थे। लेकिन कांग्रेस पार्टी द्वारा जग्गी के नाम पर मुहर लगने से तय हो गया है कि देवेंद्र जग्गी अब अपने सबसे बड़े राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी से सीधे चुनाव मैदान में ही भिड़ेंगे।

यह भी पढ़ें : 800 फीट नीचे लुढ़की जीप-उड़े परखच्चे, नहीं बचा ड्राइवर

इससे पहले माना जा रहा था कि भाजपा के बागी नेता राकेश चौधरी को कांग्रेस पार्टी टिकट दे सकती है। मगर कांग्रेस ने अपनी ही पार्टी के नेता पर भरोसा जताया।

पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments