#राजनीति

May 17, 2024

CM सुक्खू को हाईकोर्ट से मिला दूसरा नोटिस: चुनाव से पहले ही होगी हियरिंग

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश में लोकसभा के आम चुनाव व 6 विधानसभा सीटों पर चुनावी हलचल के बीच प्रदेश के CM सुखविंदर सिंह के लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। प्रदेश हाईकोर्ट ने गुरुवार को मानहानि के मामले में CM सुखविंद्र सिंह सुक्खू को एक बार फिर से नोटिस जारी किया है।

मानहानि मामले में नोटिस: भरने होंगे 5 करोड़

विदित हो, बीते दिनों पूर्व कांग्रेस नेता व उपचुनाव में वर्तमान भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने जा रहे वरिष्ठ नेता सुधीर शर्मा द्वारा CM सुखबिंदर सिंह सुक्खू के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज किया गया था। यह भी पढ़ें : हिमाचल कांग्रेस की बड़ी गलती, जो खुद नहीं जीते-उन्हें बना दिया स्टार प्रचारक कोर्ट में याचिकाकर्ता की ओर से उनके वकील द्वारा बताया कि CM को नोटिस सर्व नहीं हुआ। साथ ही याचिकाकर्ता सुधीर शर्मा ने हाईकोर्ट में मुख्यमंत्री के खिलाफ पांच करोड़ रुपए का मानहानि का दावा दायर किया है।

चुनाव से पहले होगी सुनवाई

आपको बता दें कि इस मामले पर सुनवाई के लिए 27 मई की डेट फाइनल की गई है। यानी चुनाव से पूर्व ही सीएम सुक्खू को इस मामले में हाईकोर्ट में पेश होना पड़ सकता है। क्योंकि कोर्ट ने पिछली सुनवाई के दौरान यह साफ़ किया था कि दूसरे पक्ष की दलीलों को सुने बिना CM सुक्खू को राहत नहीं दी जा सकती है।

CM ने कहा था 15-15 करोड़ में बिके हैं बागी

याचिका में आरोप लगाया गया है कि, प्रदेश के मुख्यमंत्री ने ऊना में सार्वजनिक मंच से अपने भाषण में कहा था कि कांग्रेस के 6 बागी विधायक और 3 निर्दलीय 15-15 करोड़ रुपए में बिके हुए हैं। यह भी पढ़ें : हिमाचल के चुनाव में 84 प्रत्याशी मैदान में : महिलाएं सिर्फ 8- समझें समीकरण याचिकाकर्ता को मुख्यमंत्री के इस वक्तव्य से उनकी छवि को गहरा आघात पहुंचा है।

सुधीर शर्मा ने हाईकोर्ट में दायर किया है मामला

याचिकाकर्ता की छवि को सार्वजनिक रूप से जनता में खराब किया जा रहा है। न्यायाधीश सत्येन वैद्य की एकल पीठ मामले को सुन रही है।

पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख