शिमला। हिमाचल की तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा हो चुकी है। भाजपा ने तीनों सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं। वहीं कांग्रेस मंे प्रत्याशियों के नामों पर अभी चर्चा चल रही है। इस सब के बीच अब देहरा से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश कुमारी को प्रत्याशी बनाकर चुनाव लड़ाने की चर्चाओं ने प्रदेश की राजनीति में गरमाहट ला दी थी।
सुक्खू ने पत्नी के चुनाव लड़ने की अटकलों पर लगाया विराम
पत्नी कमलेश के चुनाव लड़ने की अटकलों को आज दिल्ली से लौटने के बाद सीएम सुक्खू ने विराम लगा दिया है। शनिवार को दिल्ली से लौटे सीएम सुक्खू ने कहा कि उनकी पत्नी कमलेश के चुनाव लड़ने की मात्र अफवाह फैलाइ जा रही है। उनकी पत्नी चुनाव नहीं लड़ रही है। सीएम सुक्खू ने कहा कि वह तीनों सीटों पर टिकट के उम्मीदवारों की चर्चा करने के लिए दिल्ली गए थे।
दिल्ली में अभी तय नहीं हुए टिकट
सीएम सुक्खू ने बताया कि दिल्ली में केंद्रीय नेताओं के साथ टिकट आवंटन को लेकर चर्चा हुई है। अभी तक टिकट तय नहीं हुए हैं। एक दो दिनों में हम हमीरपुर देहरा और नालागढ़ उपचुनाव के तीनों टिकटों का ऐलान कर देंगे। वहीं पत्नी के चुनाव लड़ने की बातों को उन्होंने मात्र अफवाह बताया। सीएम सुक्खू ने कहा कि हम मजबूत प्रत्याशी मैदान में उतारेंगे और जिस तरह से हमने छह में से चार सीटों पर जीत दर्ज की है, उसी तरह से इन तीनों सीटों पर भी कांग्रेस के विधायक चुन कर आएंगे।
देहरा से रमेश धवाला का नाम भी चर्चा में आया
बता दें कि देहरा सीट से जहां एक तरफ सीएम सुक्खू की पत्नी कमलेश के चुनाव लड़ने की अटकलें लगाई जा रही थीं। वहीं अब यहां बीजेपी के वरिष्ठ नेता रमेश धवाला का नाम भी चर्चा में आ गया है। होशियार सिंह के बीजेपी में शामिल होने और उसे बीजेपी का टिकट मिलने के बाद से रमेश धवाला अपनी ही पार्टी से खासे नाराज चल रहे हैं और बगावत पर उतर आए हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में कांग्रेस की दो सीटें लगभग फाइनल, एक पर चल रही माथापच्ची; जानें
धवाला ने सुक्खू के समक्ष रखी एक शर्त
रमेश धवाला ने कांग्रेस में शामिल होने का भी ऐलान कर दिया है। उन्होंने सीएम सुक्खू के सामने एक शर्त रख कर कांग्रेस ज्वाइन करने की बात कही है। रमेश धवाला ने कहा है कि सीएम सुक्खू अगर देहरा को जिला बनाने का वादा करते हैं तो वह कांग्रेस ज्वाइन करने को तैयार है और यहां से कांग्रेस के टिकट पर भी चुनाव लड़ेंगे।
यह भी पढ़ें: हिमाचल भाजपा में फिर बगावत: धवाला ने मांग लिया कांग्रेस से टिकट
देहरा से कौन रमेश धवाला या डॉ राजेश
अब देखना यह है कि रमेश धवाला को बातों पर कांग्रेस क्या एक्शन लेती है। कांग्रेस रमेश धवाला को कांग्रेस में शामिल कर उन्हें टिकट देती है, या फिर अपने पूर्व प्रत्याशी डॉ राजेश शर्मा को ही चुनावी मैदान में उतारती है। हालांकि अभी तक रमेश धवाला के इस बयान पर सीएम सुक्खू या अन्य किसी कांग्रेस नेता ने कोई टिप्पणी नहीं की है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल की इन 24 हजार महिलाओं के खाते में आए 4500 रुपए: तीन जिलों में होगी देरी
नालागढ़ सीट पर पूर्व विधायक की घर वापसी करवा सकती है कांग्रेस
वहीं ऐसा ही कुछ नालागढ़ में भी देखने को मिल रहा है। यहां से हरदीप बावा का नाम टिकट के दावेदारों मंे सबसे आगे हैं। फिर भी कांग्रेस भाजपा से नाराज चल रहे पूर्व विधायक लखविंदर राणा की घर वापसी करवाकर उसे टिकट दे सकती है।