#हादसा

June 13, 2025

हिमाचल : कार से जा रहे पांच दोस्तों के साथ हुई अनहोनी- दो ने तोड़ा दम- 3 की हालत गंभीर

एक ही गांव के थे दो युवक- पूरे गांव में पसरा मातम

शेयर करें:

Kullu News

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। कुल्लू-भेखली मार्ग पर एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए हैं।

2 युवकों की मौत, 3 की हालत नाजुक

हादसे के वक्त कार में पांच युवक सवार थे। हादसे में दो दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि, तीन युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। तीनों घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल टीमेट मामले में अधिकारियों के खिलााफ FIR, ड्यूटी के वक्त करंट लगने से थम गई थी सांसें

खाई में गिरी कार

आपको बता दें कि ये हादसा बीती रात करीब 9 बजे पेश आया है। हादसे के वक्त पांच युवक कार नंबर HP58-3381 से सवार होकर भेखली से कुल्लू की ओर जा रहे थे। इसी दौरान कुल्लू भखेली मार्ग पर उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे 30 मीटर खाई में गिर गई।

पांच युवक थे सवार

हादसे के वक्त मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। जबकि, उसमें सवार दोनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई और तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़ें : बड़ी खबर : हिमाचल में गहरी खाई में समाई पिकअप, 30 लोग थे सवार- चीखों से दहला पूरा इलाका

मृतकों की पहचान

हादसे में मारे गए दोनों युवक एक ही गांव के रहने वाले थे। दोनों युवक फगवाना गांव के रहने वाले थे। मृतकों की पहचान-

  • बालकृष्ण (21)
  • आशीष शर्मा (18)

घायलों की पहचान

तीनों घायल युवक मणिकर्ण घाटी के धारा गांव के रहने वाले हैं। तीनों घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है। तीनों का क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में उपचार चल रहा है। घायलों की पहचान-

  • साहिल
  • हिमांशु
  • रिपन

यह भी पढ़ें : हिमाचल : खड्ड में फिर डूबे तीन लोग- एक युवती और दो युवकों के निकले प्राण- सदमे में परिजन

गहरे सदमे में हैं परिजन

हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों युवकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मामला दर्ज क आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। शुरुआती जांच में पाया गया है कि हादसा तेज रफ्तारी के कारण पेश आया है। इस हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। जवान बेटों की मौत के बाद परिजन गहरे सदमे में हैं। हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख