#विविध
April 2, 2025
हिमाचल: स्कूली बच्चों का कमाल, क्लासरूम में उगा दी मशरूम; अब मिड डे मिल में चखेंगे स्वाद
9वीं के छात्रों ने बिना खाद दवाइयों के उगाई मशरूम
शेयर करें:
सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला में एक सरकारी स्कूल के छात्रों ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है। इस स्कूल में छात्रों को ना सिर्फ किताबी ज्ञान दिया गया, बल्कि उन्हें व्यावहारिक शिक्षा से भी रूबरू करवाया गया। इस स्कूल में बच्चों को प्रैक्टिकल ज्ञान भी दिया गया। जिसमें स्कूल के बच्चों ने अपने स्कूल केे एक कमरे में मशरूम उगाया। अब यह बच्चे मिड डे मिल में अपनी उगाई हुई मशरूम का स्वाग चखेंगे।
यह कारनामा हिमाचल के सिरमौर जिला में स्थित पीएम श्री पंडित दुर्गा दत्त राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल नारग ने कर दिखाया है। यहां नवमीं के छात्रों ने स्कूल के एक कमरे में बटन मशरूम तैयार कर दिया। छात्रों ने यह कारनामा स्कूल स्टाफ और मशरूम वैज्ञानिक के मार्गदर्शन में किया। स्कूल में मशरूम उगाने वाले यह बच्चे 9वीं कक्षा के छात्र हैं। स्कूल में बटन मशरूम उगाने के बाद अब यहां मशरूम की ढिंगरी और शिटाके किस्मों के उत्पादन शुरू करने को लेकर तैयारियां की जा रही हैं।
इस स्कूल की कृषि विषय की अध्यापिका नेहा कौंडल ने बताया कि स्कूल में मशरूम का उत्पादन करने का उद्देश्य सिर्फ इतना था कि बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ.साथ व्यवहारिक शिक्षा भी दी जा सके। इस स्कूल में 80 बच्चे एग्रीकल्चर और हेल्थ केयर विषयों की पढ़ाई कर रहे हैं। इन बच्चों ने मशरूम उत्पादन के लिए स्कूल के एक रूम में ही ये एक्सपेरिमेंट किया। जो पूरी तरह सफल रहा है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल कांग्रेस के नए संगठन का ऐलान 8 अप्रैल से पहले, रजनी पाटिल से मिले CM सुक्खू
बड़ी बात यह है कि इस मशरूम को बिना किसी रासायनिक खाद और दवाई का इस्तेमाल किए उगाया गया है। इस सफल प्रयोग के बाद बच्चे अब ढिंगरी और शिटाके मशरूम उगाने की योजना पर भी काम करेंगे। जिसके लिए नौणी यूनिवर्सिटी की मशरूम विशेषज्ञ डॉ सविता जंडायक से परामर्श लिया गया।
यह भी पढ़ें : जेपी नड्डा की जगह भाजपा को इसी माह मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष; सामने आई डेट
पीएम श्री पंडित दुर्गा दत्त राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल नारग के बच्चों ने इससे पहले भी वोकेशन शिक्षा के तहत महर्षि चरक औषधीय वाटिकाए वर्मी कम्पोस्ट यूनिटए ग्रीन हाउसए किचन गार्डनए ओपीडी कक्ष का निर्माण किया गया है, ताकि विद्यार्थियों को व्यावहारिक ज्ञान प्रदान किया जा सके। जिससे भविष्य में बच्चे इसे आजीविका का बेहतरीन साधन बना सकें।
स्कूल में मशरूम उत्पदान में शामिल 9वीं कक्षा के कृषि व्यावसायिक विषय के छात्र राहुल, अंशुल, दिव्यांश, आरुष, वरुण और आयुष ने कहा कि स्कूल में मशरूम उत्पदान करना बहुत मजेदार रहा। इसमें उन्हें बहुत मजा आया और बहुत कुछ सीखने को मिलाण् थ्योरी के साथ.साथ उन्हें प्रैक्टिकल करने को भी मिल रहा है। जिससे उन्हें हर चीज अच्छे से समझ आ रही है।