#विविध
September 9, 2025
धर्मशाला में आपदा पीड़ितों से मिले पीएम मोदी, एक साल की नितिका को गोद में उठाया
पीएम मोदी ने आपदा से जुड़ी बैठक के बाद की पीड़ितों से मुलाकात
शेयर करें:
धर्मशाला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को हिमाचल प्रदेश के बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरे पर पहुंचे। उन्होंने हेलिकॉप्टर से मंडी, कुल्लू और चंबा जिलों में हुए भारी नुकसान का हवाई सर्वेक्षण किया। इसके बाद प्रधानमंत्री ने धर्मशाला में आपदा से जुड़े हालात की समीक्षा बैठक की। बैठक में अधिकारियों ने प्रेजेंटेशन के जरिए नुकसान का ब्यौरा प्रस्तुत किया। इस दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी मौजूद रहे।
समीक्षा बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने तीनों जिलों के 18 प्रभावित लोगों से मुलाकात कर उनकी आपबीती सुनी। इस दौरान कई लोग अपने परिजनों को खोने की पीड़ा साझा करते हुए भावुक हो उठे। प्रधानमंत्री ने सभी को भरोसा दिलाया कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर हरसंभव मदद प्रदान करेगी। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवानों से भी मुलाकात की।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: PM मोदी धर्मशाला में कर रहे उच्चस्तरीय बैठक, क्या विशेष पैकेज की करेंगे घोषणा!
इस मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने एक साल की बच्ची नितिका को भी अपने पास बुलाया। नितिका ने 30 जून को मंडी में बादल फटने से आई बाढ़ में अपने माता.पिता और दादी को खो दिया था। प्रधानमंत्री ने बच्ची को टॉफी दी और गोद में उठाकर उसे दुलार किया। यह दृश्य वहां मौजूद सभी लोगों को भावुक कर गया। प्रधानमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में पूरा देश हिमाचल और पंजाब के साथ खड़ा है। उन्होंने प्रभावित परिवारों को हर संभव राहत और पुनर्वास का आश्वासन दिया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल पहुंचे पीएम मोदी, आपदाग्रस्त क्षेत्रों का किया हवाई सर्वेक्षण
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से सीधे विमान के माध्यम से पठानकोर्ट एयरवेस पहुंचे थे। यहां से पीएम मोदी ने हेलिकॉप्टर में सवार होकर हिमाचल के मंडी कुल्लू और चंबा जिलों के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया। हवाई सर्वे करने के बाद पीएम मोदी कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंचे, जहां सीएम सुक्खू, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री और राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने उनका स्वागत किया। एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओं ने भी पीएम मोदी से मुलाकात की।
कांगड़ा एयरपोर्ट पर ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए हिमाचली खाने की व्यवस्था की गई थी। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहाड़ी परंपरा और संस्कृति से जुड़े खास व्यंजनों का स्वाद चखा। पीएम मोदी को हिमाचली थाली परोसी गई उसमें कांगड़ी और मंडयाली व्यंजन थे। पारंपरिक थाली में प्रधानमंत्री मोदी को गुच्छी, लिंगड़ी, चना पनीर मद्रा, अरबी का पलड़ा, यलो दाल, सॉते वेज, सेपू वड़ी, पटरोडु और खासतौर पर बथुआ की खीर परोसी गई।
प्रधानमंत्री आज मंगलवार दोपहर दिल्ली से विशेष विमान द्वारा पठानकोट एयरबेस पहुंचे। पठानकोट एयरवेस से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हेलिकॉप्टर से कुल्लू, मंडी और चंबा में हुए नुकसान का हवाई सर्वेक्षण किया। जिसके बाद वह कांगड़ा के गग्गल एयरपोर्ट पर पहुंच गए हैं। अब पीएम मोदी धर्मशाला जाएंगे और यहां पर आपदा से जुड़ी एक महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होंगे।
पीएम मोदी के कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंचने पर सीएम सुक्खू, राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ला ने उनका स्वागत किया। अब यहां से पीएम मोदी सीधे धर्मशाला जाएंगे और यहां पर आपदा पर रखी गई गए अहम बैठक में हिस्सा लेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी हवाई सर्वेक्षण के बाद धर्मशाला पहुंचकर आपदा से संबंधित एक अहम समीक्षा बैठक में हिस्सा लेंगे। इस बैठक में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, एनडीआरएफ के प्रतिनिधि, आपदा प्रबंधन विभाग के विशेषज्ञ और अन्य अधिकारी शामिल होंगे। बैठक में पीएम को एक विस्तृत प्रेजेंटेशन के माध्यम से आपदा से हुए नुकसान, चल रहे राहत कार्यों और आगे की आवश्यकताओं की जानकारी दी जाएगी। मुख्यमंत्री सुक्खू ने बैठक के दौरान प्रधानमंत्री से हिमाचल प्रदेश के लिए विशेष राहत पैकेज की मांग करेंगे, ताकि क्षतिग्रस्त बुनियादी ढांचे को पुनः स्थापित किया जा सके और प्रभावित लोगों की सहायता की जा सके।