#विविध
March 17, 2025
एक बार फिर सालाना 1 लाख रोजगार का वादा निभाने में नाकाम रही हिमाचल सरकार
बजट में 25 हजार नौकरियों में कितनी पक्की यह नहीं बताया
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश के सीएम और वित्त मंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के तीसरे बजट में 25 हजार नौकरियों का बड़ा हल्ला है। लेकिन इसका दूसरा पहलू यह भी है कि लगातार तीसरे साल सुक्खू सरकार सालाना एक लाख नौकरियों के अपने वादे को निभाने में नाकाम रही है। सोमवार को राज्य विधानसभा में पेश बजट में सीएम ने यह तो कहा कि 2025-26 में सरकार 25 हजार नौकरियां देगी, लेकिन यह नहीं बताया कि इनमें कितनी नौकरियां अस्थायी, अनुबंधित या ठेके पर होंगी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल पर 2025 के बजट से दोगुना कर्ज, हर जन्म ले रहा बच्चा 1.17 लाख का कर्जदार
इस तरह सुक्खू सरकार ने एक बार फिर राज्य के बेरोजगार नौजवानों को निराश ही किया है। सरकार ने एक लाख नौकरियों का वादा पूरा करने में नाकामी की ठीकरा पिछली जयराम सरकार पर फोड़ते हुए केंद्र से फंड न मिलने पर मौजूदा वित्तीय संकट पर फोड़ा है। राज्य सरकार का कहना है कि फिलहाल राज्य को नौकरियों से ज्यादा आर्थिक स्थिरता की ज्यादा जरूरत है। ऐसे में सरकार आने वाले सालों में रोजगार सृजन पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करेगी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में इंटरकास्ट मैरिज पर सरकार देगी इतनी राशि- CM ने किया ऐलान
सुक्खू सरकार के बजट में मौजूदा कर्मचारियों के लिए वेतनवृद्धि और डीए को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है। विभिन्न विभागां के पैरा वर्कर्स की 3 फीसदी डीए की मांग पर भी बजट खामोश है, जो कि लंबे समय से उठती रही है।
बजट में सरकारी कॉलेजों में 1000 पदों पर भर्तियों और इतने ही पदों पर नियुक्तियों को स्थायी करने का ऐलान किया गया है। 200 आयुष अधिकारी नियुक्त होंगे, जबकि होम्योपैथी और यूनानी के काफी कम पदों पर भर्तियां होंगी। इसके अलावा आयुर्वेदिक फार्मेसी के 52, लैब टेक्नीशियन के 32 और स्टाफ नर्स के 33 पदों को भरने की घोषणा भी बजट में है।
बजट में कॉन्स्टेबल के 1226 पदों और पुलिस के अन्य 1000 खाली पदों को भरने की घोषणा की गई है। साथ में कॉन्स्टेबल के बीते 8 साल से लंबित बी-1 श्रेणी के 500 पदों को भरने का भी ऐलान किया गया है।
- पंचायत सचिवों के 853 पद सीधे भरे जाएंगे
- तकनीकी सहायक के 219 पद, जूनियर इंजीनियर के 65 पदों पर भर्ती होगी
- जलशक्ति विभाग में पैरा वर्कर्स के 4500 पदों और 2500 मल्टीपर्पज वर्कर्स की भर्ती होगी।
- 1276 पंप ऑपरेटर्स, 500 पैरा फिटर्स, 92 पैरा कुक्स और 132 पैरा हेल्पर्स की भी भर्ती की जाएगी।
संभावना यही है कि ये सभी अनुबंध या ठेके पर रखे जाएंगे।