#विविध

December 30, 2025

AI से बनाई फोटो पर भड़कीं सांसद कंगना, बोलीं- मैं निजता का उल्लंघन नहीं करूंगी बर्दाश्त

डिजिटल प्लेटफॉर्म महिलाओं के लिए असुरक्षित

शेयर करें:

Kangana Ranaut

मंडी। आज के दौर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI के बढ़ते और अनियंत्रित इस्तेमाल को लेकर मंडी संसदीय क्षेत्र से सांसद एवं अभिनेत्री कंगना रनौत ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपनी नाराज़गी जाहिर करते हुए कहा कि AI तकनीक का जिस तरह से दुरुपयोग किया जा रहा है, वह न केवल चिंताजनक है बल्कि सीधे तौर पर व्यक्ति की निजता और गरिमा पर हमला भी है।

मनमाने ढंग से पेश किया जा रहा लुक

सांसद कंगना ने बताया कि इंटरनेट पर उनकी तस्वीरों के साथ बिना अनुमति AI के माध्यम से तरह-तरह के बदलाव किए जा रहे हैं। कभी उनके कपड़े बदले जा रहे हैं, कभी मेकअप और लुक को मनमाने ढंग से पेश किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह सब आपत्तिजनक है और ऐसा महसूस होता है जैसे किसी की पहचान पर जबरन नियंत्रण किया जा रहा हो।

यह भी पढ़ें : IGMC विवाद पर लगी ब्रेक : सब गिले-शिकवे मिटाकर गले मिले डॉक्टर-मरीज; हुआ समझौता

उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि वह कैसे दिखना चाहती हैं, क्या पहनना चाहती हैं और किस रूप में सार्वजनिक जीवन में सामने आना चाहती हैं- यह फैसला केवल उनका होना चाहिए। किसी को भी यह अधिकार नहीं है कि वह उनकी तस्वीरों को AI टूल्स से एडिट कर नई छवि गढ़े।

AI एडिटिंग को तुरंत रोकने की अपील

कंगना रनौत ने AI एडिटिंग को तुरंत रोकने की अपील करते हुए कहा कि तकनीक का उद्देश्य रचनात्मकता, नवाचार और सकारात्मक बदलाव होना चाहिए, न कि किसी व्यक्ति की छवि से छेड़छाड़ करना।

यह भी पढ़ें : नए साल पर सुक्खू सरकार की नई व्यवस्था : अब बिजली के लिए मोबाइल की तरह करना होगा रिचार्ज

उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि वह संसद में आमतौर पर साड़ी पहनकर जाती हैं, लेकिन AI से बनाई गई एक तस्वीर में उन्हें संसद जाते हुए कोट-पैंट में दिखाया गया, जो वास्तविकता से पूरी तरह अलग है।

डिजिटल प्लेटफॉर्म महिलाओं के लिए असुरक्षित

सांसद कंगना ने इस पूरे मामले को महिलाओं की गरिमा और डिजिटल सुरक्षा से जोड़ते हुए कहा कि ऐसे मामलों के लिए स्पष्ट कानून और सख्त नियम बनाए जाने चाहिए। उनका मानना है कि अगर समय रहते AI के दुरुपयोग पर लगाम नहीं लगाई गई, तो डिजिटल प्लेटफॉर्म महिलाओं के लिए और भी असुरक्षित हो सकते हैं।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख