#हादसा
August 26, 2025
हिमाचल : गाड़ी का बिगड़ा संतुलन, ड्राइवर को नहीं मिला जान बचाने का मौका- निकले प्राण
सुबह-सवेरे अनियंत्रित हो गई कार, ड्राइवर ने तोड़ा दम
शेयर करें:
रिकांगपिओ। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में सुबह-सवेरे एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। हादसे में कार चालक की दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि, गाड़ी के परखच्चे उड़ गए हैं।
यह हादसा किन्नौर के बड़ा कम्बा में पेश आया है। बताया जा रहा है कि हादसा गाड़ी के अनियंत्रित होने के कारण पेश आया है। हादसे के वक्त गाड़ी में सिर्फ ड्राइवर की सवार था। गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और उसे संभलने का मौका ही नहीं मिला।
मृतक की पहचान 40 वर्षीय राजेश नेगी के रूप में हुई है- जो कि बड़ा कम्बा गांव का रहने वाला था। राजेश नेगी गांव के पूर्व प्रधान भी रह चुके हैं। फिलहाल, पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है। ड्राइवर के शव को क्षतिग्रस्त गाड़ी से निकाला जा रहा है। हादसा इतना भयानक था कि ड्राइवर गाड़ी के अंदर ही फंस गया था। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है।
जांच में पाया गया है कि राजेश सुबह घर से भावानगर के लिए आ रहा था। इसी दौरान मोड़ के पास उसके साथ हादसा पेश आ गया। राजेश की गाड़ी ऊपर वाली सड़क से सीधा नीचे वाली सड़क पर आ गिरी। इस हादसे में राजेश की मौके पर ही मौत हो गई।