#विविध

July 29, 2025

हिमाचल : चैन की नींद सो रहा था परिवार, घर में घुसा भारी मलबा- कई लोग दबे

सिर्फ एक घर नहीं, पूरा इलाका है खतरे में

शेयर करें:

Mandi Cloud Burst

मंडी। हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश ने लोगों की नींद और ज़िंदगी दोनों उड़ा दी है। मंडी जिले के जेल रोड इलाके में रविवार देर रात एक भयावह हादसा तब टल गया, जब भारी बारिश के चलते भूस्खलन हुआ और एक घर पर मलबा आ गिरा। घर के अंदर परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे। अचानक आए इस मलबे से उनकी जान खतरे में पड़ गई।

बचाव में दिखाई मानवता की मिसाल

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और बचाव दल मौके पर पहुंचे। दरवाज़े और खिड़कियां तोड़कर जैसे-तैसे अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। राहत की बात यह रही कि किसी की जान नहीं गई, लेकिन घर को खासा नुकसान पहुंचा है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : आपदा में खोए माता-पिता, अब पूरे प्रदेश की बेटी कहलाएगी 10 माह की नीतिका

सिर्फ एक घर नहीं, पूरा इलाका है खतरे में

इस इलाके में सिर्फ एक ही नहीं, कई घरों और वाहनों को मलबा अपनी चपेट में ले चुका है। दर्जनों लोगों को अपने घरों से सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है। कई गलियां कीचड़ से भरी हैं और बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही।

प्रशासन अलर्ट पर, लोगों से की सतर्कता की अपील

स्थानीय प्रशासन, एनडीआरएफ और पुलिस की टीम लगातार राहत और बचाव में जुटी है। मंडी जिला प्रशासन ने लोगों से पहाड़ी इलाकों और ढलानों से दूर रहने की अपील की है। साथ ही, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में और बारिश की चेतावनी भी दी है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : पति ने पहले जबरन छीना बेटा, फिर पत्नी को पिला दिया जह*रीला पानी

खतरा टला नहीं है… सावधानी ही सुरक्षा है

इस घटना ने एक बार फिर दिखा दिया कि मानसून हिमाचल में कितना जानलेवा हो सकता है। मंडी, चंबा, किन्नौर और कुल्लू जैसे जिलों में हालात और बिगड़ सकते हैं। अब ज़रूरत है प्रशासन की तत्परता और जनता की सजगता की।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख