#विविध
February 8, 2025
पत्नी संग प्रयागराज पहुंचे अनुराग ठाकुर, संगम में लगाई पवित्र डुबकी
एक्स हैंडल पर कुंभ स्नान की तस्वीरें भी की शेयर
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश के कई लोग और दिग्गज नेता प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं। इसी बीच हिमाचल के हमीरपुर से BJP लोकसभा सांसद अनुराग ठाकुर भी अपनी पत्नी के साथ प्रयागराज पहुंचे हैं।
सांसद अनुराग ठाकुर ने पत्नी शेफाली ठाकुर के साथ त्रिवेणी संगम में कुंभ स्नान किया। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर कुंभ स्नान की तस्वीरें भी शेयर की हैं।
सांसद अनुराग ठाकुर ने पोस्ट शेयर करते हुए एकता का महाकुंभ हैशटैग का इस्तेमाल किया। अनुराग ठाकुर ने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा- गंगे च यमुने चैव गोदावरी सरस्वती। नर्मदे सिंधु कावेरी जलेऽस्मिन् सन्निधिं कुरु।।
पुण्यधरा प्रयागराज में महाकुंभ के पावन अवसर पर पुण्य सलिला मां गंगा, मां यमुना और मां सरस्वती की दिव्य धाराओं के संगम तट पर सपरिवार पवित्र स्नान, पूजा-अर्चना कर सर्वकल्याण की कामना की। मां गंगा, यमुना और सरस्वती के शुभाशीष से आप सभी के जीवन में सुख, समृद्धि व सौभाग्य का वास हो। #एकता_का_महाकुंभ
आपको बता दें कि सांसद अनुराग ठाकुर से पहले हिमाचल के डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री ने भी बसंत पंचमी के मौके पर मंत्रोच्चार के बीच अपनी बेटी के साथ कुंभ में डुबकी लगाई थी। इसके अलावा कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने भी अपनी मां प्रतिभा सिंह के साथ कुंभ में डुबकी लगाई थी।
विदित रहे कि, महाकुंभ 144 साल बाद लगता है। ये महाकुंभ 26 फरवरी तक चलेगा। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में देशभर से लोग आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। मान्यता है कि कुंभ में स्नान करने से श्रद्धालुओं के पाप धुल जाते हैं और पुण्य मिलता है।