#विविध
May 17, 2025
हिमाचल : मैदान में पढ़ा रही थी मैडम, स्कूल में आ धमका तेंदुआ- बच्चों ने मचाया हल्ला और....
गजनोहा स्कूल में दहशत का माहौल
शेयर करें:
मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के रिवालसर शिक्षा खंड स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला गजनोहा में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा टल गया। जब कक्षा के दौरान स्कूल परिसर में अचानक एक तेंदुआ घुस आया, तो शिक्षिका विमला शर्मा की सूझबूझ और तत्परता से 13 बच्चों की जान बच सकी। उन्होंने फौरन सभी बच्चों को स्कूल के कमरे में बंद कर दिया और तेंदुए को कोई नुकसान पहुंचाने से पहले ही स्थानीय लोगों की मदद से उसे वहां से खदेड़ दिया गया।
यह घटना सुबह करीब 10:30 बजे की है। शिक्षिका विमला शर्मा बच्चों को स्कूल के बरामदे में पढ़ा रही थीं कि तभी उनकी नजर खेल मैदान में घूम रहे एक तेंदुए पर पड़ी। एक पल के लिए तो उनके होश उड़ गए, लेकिन घबराने के बजाय उन्होंने तुरंत सभी बच्चों को कमरे के भीतर सुरक्षित कर दिया। बच्चों ने डर के मारे शोर मचाना शुरू कर दिया, जिससे स्थिति और तनावपूर्ण हो गई।
यह भी पढ़ें : HPBOSE 12वीं परीक्षा का रिजल्ट आज होगा घोषित, छात्र यहां कर सकेंगे सबसे पहले चेक
शिक्षिका ने मोबाइल फोन के माध्यम से स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष भीम सिंह को सूचना दी। भीम सिंह ने तुरंत अन्य ग्रामीणों को साथ लेकर मौके पर पहुंचकर तेंदुए को स्कूल से दूर भगाने का प्रयास किया। कुछ देर बाद तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया, तब जाकर सभी ने राहत की सांस ली।
घटना की जानकारी खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी और वन विभाग को दी गई। वन विभाग की टीम ने स्कूल का निरीक्षण किया और बताया कि स्कूल परिसर के पास घनी झाड़ियां हैं, जिससे जंगली जानवरों की आवाजाही बनी रहती है। विभाग ने आश्वासन दिया है कि तेंदुए को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर ले जाया जाएगा।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : मेरिट लिस्ट में आई सरकारी स्कूल की बेटी तनीषा- वायुसेना में देना चाहती है सेवाएं
स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष भीम सिंह ने बताया कि इस घटना ने बच्चों और अभिभावकों में दहशत पैदा कर दी है। स्कूल की सुरक्षा के लिए वन विभाग को आवश्यक कदम उठाने चाहिए। साथ ही प्रशासन को भी स्कूल परिसर की घेराबंदी या झाड़ियों की कटाई जैसे उपाय करने चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी कोई घटना न हो।