#विविध
May 10, 2025
हिमाचल : रोशनी देख कुत्ते भौंके और थोड़ी ही देर में हुआ धमाका, 60 किलो का गोला बरामद
हड़ भटेड़ गांव में जंगल में गिरा 60 किलो का निष्क्रिय गोला
शेयर करें:
ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के अम्ब उपमंडल के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्री चिंतपूर्णी मंदिर के पास शुक्रवार-शनिवार की मध्यरात्रि बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बेहड़ भटेड़ गांव में रात करीब 1:30 बजे तेज धमाके और रोशनी के साथ एक निष्क्रिय मिसाइल का हिस्सा जंगल में आकर गिरा। इसके बाद इलाके में दहशत फैल गई। हालांकि घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
घटना के तुरंत बाद आग लग गई थी, लेकिन समय रहते हुई बारिश और ग्रामीणों के प्रयासों से आग बुझा दी गई। प्रत्यक्षदर्शी सर्वजीत सिंह के अनुसार, उनके कुत्ते के भौंकने और जोरदार धमाके की आवाज ने उन्हें जगा दिया। जैसे ही वह बाहर निकले, आसमान से चमकती रोशनी के साथ कुछ गिरता देखा। धमाके की गूंज इतनी तेज थी कि उनका घर तक हिल गया।
घटना की सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान हंसराज और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचित किया। रात में ही पुलिस ने कुछ टुकड़े कब्जे में ले लिए थे। सुबह ग्रामीणों को उसी इलाके में 50 से 60 किलो वजनी एक और बड़ा निष्क्रिय गोला मिला, जिसे देखकर दोबारा पुलिस को बुलाया गया। पुलिस व प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
ऊना जिला प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। चूंकि ऊना पंजाब से सटा हुआ संवेदनशील जिला है, इसलिए अतिरिक्त एहतियात बरता जा रहा है। जिला प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की है।