#विविध
August 22, 2025
हिमाचल का वीर जवान पठानकोट में शहीद, आठ साल के बेटे ने दी पिता को मुखाग्नि
मनदीप के परिवार में हैं दो बेटे, मां और पत्नी
शेयर करें:
हमीरपुर। वीरभूमि कहलाए जाने वाले हिमाचल ने एक हफ्ते के अंदर अपने तीन वीर जवानों को खो दिया है। वीरभूमि के तीनों बेटों ने ड्यूटी के दौरान अपने प्राणों की आहुति दे दी है। बीते सोमवार को कांगड़ा जिले के बेटे कमांडो विकास भंडारी पंचतत्व में विलीन हुए। इसके बाद कल पूरे सैन्य संस्कार के साथ लाहौल के अरुण कुमार और हमीरपुर के मनदीप ठाकुर का अंतिम संस्कार किया गया।
तीन वीर जवानों की शहादत के बाद परिजन गहरे सदमे में हैं। जबकि, पूरे इलाके में गम का माहौल बना हुआ है। तीन जवानों की अंतिम यात्रा में सैकड़ों लोग शामिल हुए और वीर जवान अमर रहे के नारों के साथ जवानों को अंतिम विदाई दी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में फिर भारी बारिश की अलर्ट जारी, 5 जिलों में अगले चार दिन जमकर बरसेगी आफत
हमीरपुर के जवान मनदीप ठाकुर (36) का बुधवार को पठानकोट में ड्यूटी के दौरान निधन हो गया। इसके बाद कल उनकी पार्थिव देह बड़सर उपमंडल की झंझयानी पंचायत के मलहेड़ा गांव में उनके घर पहुंची। जहां पर कुछ देर रखने के बाद पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।
मनदीप ठाकुर को मुखाग्नि उनके आठ साल के बेटे ने दी। मनदीप अपने पीछे मां, पत्नी और दो छोटे बच्चों का परिवार छोड़ गए हैं। मनदीप के निधन के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
यह भी पढ़ें : MLA अनुराधा ने उठाया हिमाचल के अस्तित्व का मुद्दा, पक्ष-विपक्ष को प्रदेश हित में सोचने की दी नसी...
मनदीप 15 साल पहले सेना में हवलदार रैंक के पद पर भर्ती हुए थे। वर्तमान में मनदीप पठानकोट में ग्रिप कोर में तैनात थे। बीते बुधवार को ड्यूटी के दौरान अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई। इसके बाद वहां मौजूद उनके साथी उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन मनदीप की हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई।