#विविध
May 12, 2025
भारत-पाक संघर्ष में हिमाचल का जवान शहीद, J&K के राजौरी में थे तैनात
राजौरी में पाकिस्तान की गोलीबारी के दौरान हिमाचल के जांबाज़ ने किया सर्वोच्च बलिदान
शेयर करें:
कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला के शाहपुर उपमंडल से एक बार फिर मातृभूमि के लिए बलिदान की गूंज उठी है। 25 पंजाब रेजीमेंट में तैनात सूबेदार मेजर पवन कुमार सीमावर्ती राजौरी सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से की जा रही भारी गोलीबारी का जवाब देते हुए शहीद हो गए।
बताते चलें कि शहीद पवन कुमार एक सैन्य परिवार से थे, जिनके पिता गरज सिंह भी भारतीय सेना में हवलदार के पद से सेवा निवृत्त हो चुके हैं। जम्मू की सीमावर्ती इलाके में भारी गोलीबारी का जवाब देते हुए पवन शहीद हुए हैं।
बता दें कि इस खबर के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है ।बता दें कि इस समय जम्मू की सीमावर्ती इलाके में लगातार फायरिंग हो रही है। दुश्मनों को करारा जवाब देने के लिए भारतीय सेना सीमा पर तैनात है।
जानकारी के मुताबिक, पवन कुमार की पार्थिव देह को राजौरी से उनके पैतृक गांव लाया जा रहा है। संभावना है कि कल तक शहीद का शव गांव पहुंचेगा, जहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। फिलहाल परिजन जिला प्रशासन और सेना से लगातार संपर्क में हैं।
SDM शाहपुर ने परिजनों से पुष्टि की
शाहपुर के एसडीएम करतार चंद ने बताया कि सेना की ओर से औपचारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन परिजनों ने उन्हें सूचना दी है। उन्होंने बताया कि संबंधित यूनिट से पुष्टि की प्रक्रिया जारी है।
सूबेदार मेजर पवन कुमार की गिनती बेहद अनुशासित, निडर और कर्मठ सैनिकों में होती थी। 25 पंजाब रेजीमेंट में वे अपनी कर्तव्यनिष्ठा और नेतृत्व के लिए पहचाने जाते थे। वे सीमावर्ती इलाकों में तैनात रहते हुए कई बार आतंकियों और दुश्मन के नापाक इरादों को नाकाम कर चुके थे। वहीं इस घटना के बाद से परिवार सदमें में है।